ऐसे चलाएं एक ही फोन में दो WhatsApp अकाउंट 

20 November 2021 By: Sachin Dhar Dubey




WhatsApp में कई फीचर्स दिए गए हैं. इस वजह से यह काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप भी है. 


ऑफिशियली आप एक फोन में एक ही व्हाट्सऐप चला सकते हैं. लेकिन, कुछ तरीकों की मदद से एक फोन में दो WhatsApp अकाउंट चला सकते हैं. 


कुछ चीनी स्मार्टफोन मेकर जैसे Xiaomi, Oppo, Huawei और Vivo ऐप क्लोन फीचर के साथ आते हैं. 

सैमसंग के फोन में इसके लिए Dual Messenger दिया गया है. 

डुअल WhatsApp को अपने फोन पर सेट करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर Clone Apps या डुअल ऐप्स की सेटिंग को सर्च करना होगा. 


इसके बाद Clone Apps की सेटिंग को ओपन कर लें. इसमें आपको कई मैसेजिंग ऐप्स को क्लोन करने का ऑप्शन मिल जाएगा.


यहां पर आपको WhatsApp, Facebook Messenger, Facebook और Instagram का ऑप्शन मिल जाएगा. 

Heading 2


इस सेटिंग में WhatsApp को सेलेक्ट कर लें. 




इससे आपके फोन में WhatsApp का सेकेंडरी ऐप मिल जाता है. इसे आप मेन्यू के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. 




इसे आपको फिर से नए व्हाट्सऐप अकाउंट की तरह सेटअप करना होगा. इसके लिए आपको दूसरा फोन नंबर देना होगा. 




अगर आपके फोन में पहले क्लोन ऐप की सुविधा नहीं दी गई है फिर भी आप इसे यूज कर सकते हैं. 




सके लिए कई ऐप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इन ऐप्स के जरिए आप फोन पर WhatsApp के सेकेंडरी ऐप को यूज कर सकते हैं. 

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...