ये हैं स्मार्ट जूते, चोट और ठोकर लगने से बचाएंगे, दिव्यांगों को दिखाएंगे रास्ता

19 Sep 2024

Credit: Tec-Innovation

धीरे-धीरे सब कुछ स्मार्ट हो रहा है, अब स्मार्ट जूते आ चुके हैं. यह जूते लोगों को ठोकर या कहें कि चोट लगने से बचाएंगे. 

आ गए स्मार्ट जूते

Credit:Tec-Innovation

इन स्मार्ट जूतों को खासतौर से दिव्यांग लोगों के लिए तैयार किया है. यह उनके लिए यूजफुल साबित होंगे जिन्हें कम दिखाई देता है या फिर नहीं दिखाई देता है. 

दिव्यांगों के लिए मददगार

Credit:Tec-Innovation

दिव्यांग लोगों के लिए InnoMake नाम के स्मार्ट जूते तैयार किए हैं. यह वाटरफ्रूफ अल्ट्रोसोनिक सेंसर के साथ आते हैं. 

ये है स्मार्ट जूतों का नाम 

Credit: Tec-Innovation

जब भी इन जूतों के आगे कोई रुकावट या कोई बड़ा पत्थर आदि आता है, तो यह वाइब्रेशन या आवाज के जरिए अलर्ट देते हैं.  

ऐसे देते हैं अलर्ट 

Credit: @reuters/X 

इन सिग्नल की मदद से दिव्यांग अपना रास्ता बदल सकते हैं या फिर रुक सकते हैं. ऐसे में वह चोट आदि से खुद को बचा सकते हैं. नोट यह फोटो सांकेतिक है.

अलर्ट पर बदलते हैं रास्ता 

दिव्यांग लोगों को कई बार सड़क या किसी अन्य लोकेशन पर चलने-फिरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वह अक्सर किसी सामान से टकरा जाते हैं. नोट यह फोटो सांकेतिक है.

कई बार ठकरा जाते हैं

दिव्यांग लोग कई बार आसपास मौजूद सामान से टकरा जाते हैं. यह चोट कई बार गंभीर भी साबित होती है, जिसमें उनका खून भी निकल आता है.  नोट यह फोटो सांकेतिक है.

लग जाती है गंभीर चोट 

इन जूतों को टेक इनोवेशन नाम की कंपनी ने तैयार किया हैं. कंपनी ने बताया कि यह स्मार्ट जूते रुकावट या सामान आने पर 10 फीट दूर से ही अलर्ट देने लगते हैं. 

10 फीट दूर से अलर्ट 

Credit:Tec-Innovation

इस अलर्ट और साउंड को सुनकर, इसको पहनने वाले सावधान हो जाते हैं. इसके बाद वह रुक जाते हैं. इसके बाद या फिर वे रास्ता बदलते हैं.

अलर्ट के बाद बदलते हैं रास्ता 

Credit:Tec-Innovation