8 Jan 2025
Credit: AI
दिल्ली के लोग Snowfall देखने मनाली और अन्य पहाड़ी इलाकों पर जाते हैं, अगर दिल्ली में बर्फबारी हो जाए तो कैसा होगा.
Credit: Open Sora
दरअसल, आज आपको ऐसे वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें AI की मदद से तैयार किया गया है. इन वीडियो में आप दिल्ली के हुमांयू टॉम्ब के जैसी इमारत और बर्फबारी को दिखाया है.
Credit: Open Sora
OpenAI के Sora ने इन AI वीडियोज को तैयार किया है. अगर दिल्ली में बर्फबारी होती, तो इस शहर का नजारा कुछ ऐसा नजर आ सकता है.
Credit: Open Sora
OpenAI के Sora द्वारा तैयार की गई AI वीडियो में भारी बर्फबारी के बीच कई लोग मौज मस्ती करते देख सकते हैं.
Credit: Open Sora
OpenAI के Sora द्वारा तैयार जनरेट वीडियो इतना ज्यादा रियल लग रहा है, जिसमें सड़कों पर दिल्ली के जैसे येलो और ग्रीन कलर वाले ऑटो भी सरपट भागते हुए नजर आए.
Credit: Open Sora
बर्फबारी कब होती है? इसके लिए मैक्सिमम टेंप्रेचर जीरो डिग्री सेल्सियस (हिमांक बिंदु) पर पहुंचता है, तो हवा में मौजूद पानी छोटे-छोटे क्रिस्टल में बदल जाते है, जिसे बर्फबारी कहते हैं.
Credit: Open Sora
दिल्ली में बुधवार का तापमान दोपहर के समय मैक्सिमम 20 डिग्री सेल्सियस था और रात से समय ये घटकर कम से कम 10-11 तक पहुंच जाता है. अगर यह 0 हो जाता है, तो यहां भी बर्फबारी देख सकते हैं.
Credit: Open Sora
इन AI जनरेट वीडियो में आप भारी बर्फबारी देख सकते हैं, हालांकि रिएलिटी में दिल्ली में ऐसी बर्फबारी कभी भी नहीं देखी गई है.
Credit: AI Image
OpenAI के Sora का इस्तेमाल करके आप भी अपने लिए वीडियो बना सकते हैं. इसके लिए आपको लॉगइन आदि करना होगा और प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
Credit: AI Image