20 May 2024
दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में तेज गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. AC इस गर्मी से राहत देती है.
AC चलाने वाले अक्सर कुछ गलतियां करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इतना ही नहीं, इन गलतियों की वजह से भारी बिजली बिल का भी भुगतान करना पड़ेगा.
AC यूजर्स अक्सर अपने आराम और बेहतर कूलिंग के लिए टेंप्रेचर को काफी डाउन कर देते हैं. ऐसे में बिजली की खपत काफी ज्यादा होती है और इससे आपको बिजली बिल का भुगतान ज्यादा करना होगा.
AC में बेहतर कूलिंग के लिए रेगुलर फिल्टर्स आदि को चेंज करें. इससे यूजर्स को बेहतर एयरफ्लो और कूलिंग मिलेगी. फिल्टर्स गंदे होने पर AC जल्दी खराब हो सकता है.
AC चलाने के बाद कई लोग दरवाजे और खिड़कियों को खुला छोड़ देते हैं. ऐसे में ठंडी हवा बाहर चली जाती है और गर्म हवा रूम में एंटर कर जाती है. ऐसे में AC देर में कूलिंग कर पाती है. इससे बिल ज्यादा आता है.
Credit: Getty
AC में पावर सेविंग के कई ऑप्शन मौजूद हैं, जो बेहतर कूलिंग के लिए पावर सेविंग का भी ऑप्शन देते हैं. अगर आप उन सेटिंग्स को इग्नोर करते हैं, तो यह काफी नुकसान वाला साबित हो सकता है.
Credit: Getty
AC में बेहतर Air Flow का ध्यान रखें. कई बार पर्दे या फर्नीचर की वजह से बेहतर एयरफ्लो नहीं बन पाता है. इससे AC पर लोड बढ़ जाता है.
Credit: Getty
अक्सर लोग AC मेंटेनेंस को नजर अंदाज करते हैं. वे रेगुलर मेंटेनेंस नहीं कराते हैं. ऐसे में AC कूलिंग कॉइल में लीकेज हो सकती है, जिसके बाद वह कूलिंग नहीं करता है.
Credit: Getty
अक्सर लोग स्टेबलाइजर लगाकर भूलकर जाते हैं, जबकि उसका भी ध्यान रखना चाहिए. अगर वह खराब हो जाता है, तो AC भी खराब हो सकती है.
Credit: Getty