एक वक्त था जब लोग फिजिकल कीबोर्ड वाले फोन्स पसंद किया करते थे. Blackberry ऐसे फोन्स बनाता था, जो खास तौर पर बिजनेस क्लास के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर थे.
हालांकि, वक्त से साथ ये कंपनी मार्केट से गायब हो गई, लेकिन आज भी लोग इसकी टेक्नोलॉजी को पसंद करते हैं. हाल में एक कंपनी ने QWERTY कीबोर्ड वाला केस लॉन्च किया है.
Clicks नाम की एक कंपनी ने इस तरह का कीबोर्ड तैयार किया है, जो आपके फोन को ब्लैकबेरी स्टाइल के एक स्मार्टफोन में कन्वर्ट कर देगा.
इसे यूज करने के लिए आपको अपना iPhone इस केस में रखना होगा. केस में नीचे की ओर छोटी-छोटी बटन्स दी गई हैं, जो एक जमाने में बहुत ज्यादा पॉपुलर थीं.
हालांकि, इस केस में फोन लगाने पर ऊपर का हिस्सा ज्यादा भारी फील होता है. कीबोर्ड में बैकलाइट भी दी गई है, जिसे आप ऑन कर सकते हैं.
आप टचस्क्रीन को छुए बिना भी कीबोर्ड की मदद से फोन में नेविगेट कर सकते हैं. ये कीबोर्ड आपके iPhone से लाइटनिंग पोर्ट या फिर टाइप-सी पोर्ट से कनेक्ट होता है.
इसमें ब्लूटूथ का ऑप्शन नहीं मिलता है. इसका ये भी मतलब है कि इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसमें बैटरी नहीं लगी है. आप कीबोर्ड यूज करते हुए फोन चार्ज कर सकते हैं.
हालांकि, ये MagSafe एक्सेसरीज को सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन इस केस के साथ आप वायरलेस चार्जिंग कर सकते हैं. इस केस को कंपनी ने CES 2024 में लॉन्च किया है.
इसकी कीमत 139 डॉलर (लगभग 11,500 रुपये) है. ये केस अगले महीने से शिप होना शुरू हो जाएगा. उम्मीद है कि कंपनी ऐसे कीबोर्ड भविष्य में एंड्रॉयड फोन्स के लिए भी लॉन्च कर सकती है.