मिलेगी अनलिमिटेड कॉल , डेटा और बहुत कुछ
Airtel के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. आज हम कुछ ऐसे ही सस्ते और अच्छे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और पोस्टपेड प्लान जैसी खूबी मिलेगी.
अधिकतर प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली लिमिट मिलती है. इसका मतलब है कि अगर आप उसे इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो वह ऑटोमैटिक खत्म हो जाता है.
इतना ही नहीं कई बार यूजर्स को चुनिंदा अवसर पर एक दिन में ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरूरत होती है. ऐसे में डेली लिमिट खत्म होने के बाद डेटा प्लान का रिचार्ज कराना पड़ता है,जिसके लिए रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
एयरटेल का एक खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद है, जो पोस्टपेड जैसी खूबियों के साथ आता है. इसमें यूजर्स को बिना किसी डेली लिमिट के डेटा मिलता है. इसे यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं.
Airtel के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 296 रुपये है, जिसमें यूजर्स को पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. वहीं दूसरे कई रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी जैसे ऑप्शन दिखते हैं.
एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. इस प्लान में 25GB डेटा मिलेगा, जिसकी डेली लिमिट नहीं है.
एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें लोकल और STD Call का ऑप्शन मिलता है.
एयरटेल के 296 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज में यूजर्स को डेली 100SMS इस्तेमाल करने को मिलेंगे. कई बार जो लोग वॉट्सऐप आदि इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें SMS भेज सकते हैं.
एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Free Hellotunes और wynk Music Free मिलेगा. हेलोट्यूंस की मदद से यूजर्स फ्री में होलो ट्यूंस सेट कर सकते हैं.