Airtel का दमदार रिचार्ज, मिल रही 35 दिन की वैलिडिटी, कॉल और डेटा, ये है कीमत 

12 May 2024

Airtel के यूं तो आपने ढेरों रिचार्ज प्लान के बारे में सुना और देखा होगा. आज हम आपको एक खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

 Airtel का खास रिचार्ज 

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिन या 30 दिन नहीं, बल्कि पूरे 35 दिन की वैलिडिटी मिली रही है. 

मिलेगी 35 दिन की वैलिडिटी 

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 4Gb डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. यह डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है. 

मिलेगा इतना डेटा

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल हैं. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

Airtel की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस प्लान में 35 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

Airtel वेबसाइट पर लिस्टेड 

Airtel के इस प्लाने में यूजर्स को 300SMS का एक्सेस मिलेगा. यह कम्युनिकेशन के भी काम आते हैं.

इतने मिलेंगे SMS

Airtel के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को Apollo 27/7 Circle, Free Hellotunes, Wynk Music आदि की सुविधा मिलती है. 

इन ऐप्स का मिलेगा एक्सेस 

Airtel भारत की दूसरे नंबर की बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी है. कंपनी के ढेरों प्लान हैं. कई प्लान Jio को कड़ी टक्कर देते हैं.

Airtel के कई प्लान 

Jio के वैसे तो कई प्लान मौजूद, लेकिन 35 दिन की वैलिडिटी वाला ऐसा कोई प्लान नहीं है. 

Jio में नहीं ऐसा कोई प्लान