सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले करें ये काम, वरना होगा नुकसान 

16 Nov 2024

स्मार्टफोन मार्केट में iPhone ऐसा डिवाइस है, जिसकी सेकेंड हैंड मार्केट में भी काफी मांग रहती है. लोग कई साल तक चलाने के बाद इन फोन्स को बेच पाते हैं. 

कई लोग खरीदते हैं यूज्ड फोन 

ऐसे बहुत से लोग हैं, जो 50 हजार या फिर 70 हजार रुपये का नया iPhone नहीं खरीद सकते हैं. ऐसे में वे सेकेंड हैंड यूनिट्स की तलाश में रहते हैं. 

कम करना पड़ता है खर्च 

आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट में सेकेंड हैंड iPhone मिल जाएगा. मगर यहां पर आपके साथ धोखा होने की संभावना बहुत होती है.

हो सकता है आपके साथ धोखा

एक पुराना iPhone खरीदते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले तो ये चेक करें कि ये फोन कहीं से टूटा तो नहीं है. 

फोन को करें अच्छे से चेक 

इसके लिए आपको पूरे फोन की ठीक ढंग से जांच करनी होगी. साथ ही बेचने वाले से इसका प्रूफ भी मांगे कि उसने फोन कहां से खरीदा है. 

सेलर से बिल की करें डिमांड 

उसके पास बिल होना चाहिए. इससे आप वारंटी का लाभ उठा पाएंगे. अगर फोन ज्यादा पुराना है, तो आपको उसकी बैटरी हेल्थ चेक करनी चाहिए.

बैटरी हेल्थ जरूर करें चेक 

अगर बैटरी की हेल्थ 80 परसेंट से कम है, तो आपको ऐसे फोन को नहीं खरीदना चाहिए. साथ ही आपको IMEI नंबर और सीरियल नंबर भी चेक करना चाहिए.

IMEI नंबर करें चेक 

इससे डिवाइस की सत्यता का पता चलता है. इसके अलावा आपको फोन का कैमरा और दूसरे फीचर्स को भी ट्राई करना चाहिए. 

फोन के सभी फीचर्स को करें ट्राई 

सबसे जरूरी है फोन की कीमत. जो भी फोन आप सेकेंड हैंड में खरीद रहे हैं, उसकी कीमत एक बार दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी चेक कर लें. 

कई जगहं पर चेक करें कीमत 

इससे आपको बेहतर डील मिलेगी. फोन खरीदते हुए ध्यान रखें कि 3 या 4 साल से पुराना iPhone ना खरीदें. क्योंकि ये पहले ही काफी ज्यादा इस्तेमाल हो चुका है.

ज्यादा पुराना डिवाइस ना खरीदें