बाथरूम से बनाया रास्ता, Apple Store से चुरा ले गए इतने करोड़ के iPhone

By: Aajtak.in

Apple Store से करोड़ों रुपये के iPhones की चोरी का मामला सामने आया है. चोर पहले पड़ोस की दुकान में घुसे, फिर बाथरूम से रास्ता बनाया और आखिर में ऐपल स्टोर से चोरी की है.

फिल्मी स्टाइल में की चोरी!

मामला अमेरिका का है. जहां वाशिंगटन के सिएटल शहर में चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो चोर सिएटल कॉफी गियर में पहले घुसे थे.

कहां का है मामला? 

यहां से चोर बाथरूम की दीवार काट कर ऐपल स्टोर घुसे और चोरी को अंजाम दिया है. चोरों ने ऐपल स्टोर के सिक्योरिटी सिस्टम को बाइपास करने के लिए पड़ोस की दुकाना सहारा लिया.

दीवार से बनाया रास्ता

इसके लिए चोरों ने पहले पड़ोस की कॉफी शॉप में एंट्री की. इसके बाद बाथरूम की दीवार तोड़कर ऐपल स्टोर में घुस गए. रिपोर्ट की मानें तो स्टोर से चोरों ने 436 आईफोन्स चुराए हैं.

436 आईफोन हुए चोरी

इनकी कीमत लगभग 500,000 डॉलर (लगभग 4.1 करोड रुपये) है. स्टोर के रीजनल मैनेजर Eric Marks ने बताया कि उन्हें अगली सुबह इस घटना की जानकारी हुई.

4 करोड़ से ज्यादा है कीमत

मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि चोरी में पड़ोस की दुकान का इस्तेमाल किया गया है.

पड़ोसी की दुकान की यूज

मार्क ने बताया, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा. ऐपल स्टोर में... इन सब के लिए प्लानिंग की गई है और उनके पास मॉल का लेआउट भी था.'

स्टोर के मैनेजर ने क्या कहा? 

वहीं कॉफी शॉप के CEO ने भी इस घटना के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि किसी ने बाथरूम की दीवार में छेद करके ऐपल स्टोर से चोरी की है.

कॉफी शॉप में की तोड़फोड़

कॉफी शॉप को अब अपने लॉक्स को चेंज करना होगा. साथ ही उन्होंने वॉशरूम की दीवार भी ठीक करानी होगी.

शॉप के CEO ने क्या कहा?