26 June 2024
चोरी के आपने ढेरों किस्से और असली कहानियां सुनी होंगी. आज हम आपको चोरी की ऐसी वारदात के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.
Credit: Getty
लैपटॉप और हाथ घड़ी चोरी का केस सामने आया है, जहां चोर चोरी करने के पीछे एक नोट छोड़ जाता है. उसमें वह कहता है कि अपने ऑफिस की सिक्योरिटी बेहतर करें.
Credit: Getty
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 17 मई को एक वारदात हुई. इस केस में ऑफिस के अंदर एक व्यक्ति घुसा और वहां से लैपटॉप और घड़ी चुरा ले गया और कर्मचारी के लिए एक नोट पीछे छोड़ गया.
Credit: Getty
पुलिस ने बताया कि उस शख्स की पहचान की और उसका सरनेम Sang बताया गया. वह बिल्डिंग में दीवार फांदकर एंट्री करता है और उसके बाद वह ऑफिस के अंदर घुसकर सामान चुराता.
Credit: Getty
पुलिस ने बताया कि वे जब चोर के घर में घुसे तो उन्हें एक डेस्क पर मोबाइल और लैपटॉप का ढेर मिला. जहां एक नोटबुक थी उसमें एक खास मैसेज था.
Credit: Getty
नोटबुक में लिखा था कि डियर बॉस, मैं आपकी वॉच और लैपटॉप ले रहा हूं. आपको अपनी सिक्योरिटी बेहतर करने की जरूरत है. आगे लिखा कि मैं सभी फोन नहीं ले जा रहा हूं, उससे आपका प्रभावित हो सकता है.
Credit: Credit name
इसके बाद उसने नोट के आखिर में लिखा, अगर अपना फोन और लैपटॉप वापस चाहिए तो मुझे कॉल कर लेना. इसके बाद यह नोट वायरल हो गया.
Credit: AI Image
इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस कैमरे की मदद से चोर को ट्रैक किया . इसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली और चोर को शंघाई स्टेशन पर पकड़ लिया.
Credit: AI Image
यह मामला तब सामने आया है, जब एक यूजर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. उसमें दयालु चोर नाम का टाइटल दिया. इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई.
Credit: AI Image