स्मार्टफोन में दिख रहे हैं ये साइन? मतलब हो गया है हैक 

15 Mar 2024

क्या आपको भी लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है. बड़ी ही आसानी से आप इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. 

आप फोन हैक हो गया है? 

दरअसल, फोन में मैलवेयर होने पर या फिर फोन के हैक होने पर, ये सामान्य से अलग बरताव करने लगता है. ऐसे ही कुछ साइन की हम बात कर रहे हैं, जो हैकिंग के हो सकते हैं. 

नजर आते हैं कुछ साइन 

अगर आपके फोन की बैटरी अचानक से जल्द खत्म हो रही है, तो इसकी वजह मैलवेयर हो सकता है. आपके फोन में छिपा मैलवेयर चुपके से काम करता है, जिसमें बैटरी खर्च होती है. 

बैटरी जल्द होती है खत्म

ऐसे में बैटरी का तेजी से खत्म होना हैकिंग का एक साइन है. इसके अलावा डेटा का जल्द खत्म होना भी एक साइन है, जो मैलवेयर के इस्तेमाल करने की वजह से खत्म होता है. 

तेजी से खत्म हो रहा डेटा? 

इसके अलावा अगर आपका फोन पहले के मुकाबले अचानक स्लो हो गया है, तो इसकी वजह भी मैलवेयर ही होगा. चूंकि मैलवेयर चुपके से आपके फोन से तमाम डिटेल्स को दूसरे सर्वर पर ट्रांसफर करता है. 

स्लो हो गया है फोन? 

इसके लिए उसे डेटा, बैटरी और मेमोरी की जरूरत होती है. इसकी वजह से आपका फोन स्लो हो जाता है. डेटा और बैटरी पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च होती है. 

मैलवेयर तो नहीं है वजह

वहीं दूसरे तरफ फोन एक स्पाईवेयर है, तो इसके भी कुछ साइन होते हैं. जैसे ही आप कैमरा, स्क्रीन रिकॉर्डिंग और माइक्रोफोन जैसे फीचर यूज करेंगे तो फोन में नोटिफिकेशन लाइट जलती है.

स्पाईवेयर तो नहीं है? 

अगर आपके फोन में ग्रीन कलर की ये लाइट बेवजह जल रही है. यानी आप इन फीचर्स को यूज नहीं कर रहे हैं और फिर भी जल रही है, तो ये स्पाईवेयर का संकेत हो सकता है.

क्या नजर आती हैं ऐसी लाइट्स?

हालांकि, जरूरी नहीं कि मैलवेयर की वजह से ही आपका फोन स्लो हो. अगर डिवाइस बहुत पुराना है, तो फिर उसकी स्पीड कम हो जाती है.

इस बात का रखें ध्यान