WhatsApp यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है.
Whatsapp जल्द ही कुछ नए फीचर्स लॉन्च करने वाला है, जिससे चैटिंग का अंदाज ही बदल जाएगा.
Pic Credit: imouniroy InstagramWhatsApp Calls ऐप का काफी फेमस फीचर है. इससे यूजर्स इंटरनेट की मदद से दूसरे यूजर को कॉल कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramअब इसमें भी अपडेट आने वाला है. ये पहले से भी ज्यादा मॉडर्न और कॉम्पैक्ट लगेगा.
Pic Credit: imouniroy Instagram
WhatsApp चैट और कॉल के लिए एक एक नया इंडिकेटर ऐप भी ऐड कर सकता है.
यूजर्स का कम्युनिकेशन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है कि नहीं, इससे ये जानकारी हासिल हो जाएगी.
Pic Credit: imouniroy InstagramWhatsApp quick replies शॉर्टकट के फीचर्स पर भी काम कर रहा है.
Pic Credit: imouniroy Instagramफिलहाल अभी इस फीचर्स की टेस्टिंग केवल WhatsApp Business प्रोफाइल्स के लिए की जा रही है.
Pic Credit: imouniroy InstagramWhatsApp जल्द ही group admins के लिए ज्यादा कंट्रोल्स जारी कर सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइससे वो ग्रुप में दूसरे में दूसरे मेंबर के मैसेज को भी डिलीट कर सकेंगे.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके अलावा WhatsApp कम्यूनिटीज बनाने के फीचर्स भी काम किया जा रहा है.
Pic Credit: imouniroy Instagram