क्या आपके बेडरूम में रखें गैजेट्स आपके वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं? आपने कई सीरीज और फिल्मों में ऐसा देखा होगा, जहां हैकर्स तमाम गैजेट्स के माध्यम से किसी की जासूसी कर पाते हैं.
दरअसल, स्मार्ट असिस्टेंट और इंटरनेट की इस दुनिया में तमाम गैजेट्स हर वक्त एक्टिव रहते हैं. यही वजह है कि आपके एक इशारे पर ये गैजेट्स एक्टिव हो जाते हैं.
जब तक वॉयस ट्रैकिंग की बात है, तब तक तो ठीक है, लेकिन जैसे ही बात वीडियो की आती है, बहुत से लोग असहज हो जाते हैं. सवाल है कि क्या ये गैजेट्स आपके बेडरूम में रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
बेडरूम में इस्तेमाल होने वाले स्मार्ट गैजेट्स पर नजर डाले, तो स्मार्ट टीवी, स्मार्ट डिस्प्ले, CCTV कैमरा और लैपटॉप मिलते हैं. इनमें से शायद कोई ना कोई आपने भी इस्तेमाल किया हो.
बात करें स्मार्ट डिस्प्ले की, तो इसमें कैमरा लगा होता है. ये कैमरा वीडियो कॉलिंग और दूसरे काम में इस्तेमाल होता है. ये कैमरा कई बार खुद से एक्टिव होता है.
अच्छी बात ये है कि कई स्मार्ट डिस्प्ले में आपको इसे क्लोज करने के लिए अगल से फिजिकल शटर दिया होता है. इसके अलावा कुछ टीवी भी कैमरा के साथ आते हैं.
वहीं कुछ लोग टीवी में कैमरा अटैचमेंट लगाते हैं, जिससे टीवी को दूसरे काम में इस्तेमाल किया जा सकता है. स्मार्ट टीवी का ये फीचर आपके लिए मुसीबत बन सकता है.
इसके अलावा कुछ लोग बेहतर सिक्योरिटी के लिए घर में CCTV का इस्तेमाल करते हैं. घर के अंदर लगा CCTV कैमरा आपके Wi-Fi के कनेक्ट होता है.
हैकर्स बड़ी ही आसानी से वाईफाई को हैक करके आपके CCTV की क्लिप हासिल कर सकते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि बेडरूम में आप इसका इस्तेमाल ना करें.
चूंकि पिछले कुछ वक्त में वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ गया है. ऐसे में कई लोग बेडरूम में लैपटॉप ओपन रखते हैं. लैपटॉप का कैमरा भी आपके लिए खतरा बन सकता है.
कई ऐसे मौके आए हैं, जब लैपटॉप का कैमरा लोगों के लिए खतरनाक साबित हुआ है. उनके प्राइवेट मोमेंट भी लीक हुए हैं. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
अगर आप स्मार्ट डिस्प्ले यूज कर रहे हैं, तो काम ना होने पर कैमरे का शटर ऑफ कर दें. वहीं टीवी में लगे अटैचमेंट को भी काम ना होने पर अलग कर दें.
इसके अलावा आपको बेडरूम में CCTV का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर कर भी रहें है, तो इसका ध्यान रखें कि आप कैमरे की नजर में हैं. लैपटॉप को काम ना होंगे पर ऑफ करके रखें.