Google की ईमेल सर्विस Gmail दुनिया भर में काफी पॉपुलर है.
अब Gmail ने एक नए माइलस्टोन को टच किया है.
Pic Credit: imouniroy InstagramGmail के एंड्रॉयड ऐप को अब तक 10 अरब बार डाउनलोड किया जा चुका है.
Pic Credit: imouniroy Instagramबता दें Gmail पहला ऐप नहीं है जिसने 10 अरब बार डाउनलोड होने का रिकॉर्ड पार किया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइससे पहले भी तीन ऐप्स रहे हैं जिन्हें यूजर्स 10 अरब बार डाउनलोड कर चुके हैं.
Pic Credit: imouniroy InstagramGmail से पहले गूगल प्ले सर्विसेज, यूट्यूब और गूगल मैप्स ने भी 10 अरब डाउनलोड होने का माइलस्टोन टच किया था.
Pic Credit: imouniroy Instagramये चारों ऐप्स गूगल के ही हैं जिन्होंने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में 10 अरब डाउनलोड का आंकड़ा पार किया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramआम तौर पर लोग पर्सनल ईमेल के लिए जीमेल का ही सहारा लेते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagram
अगर आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करना है तो आपके पास जीमेल आईडी होनी एक तरह से बेहद जरूरी हो गया है.
इसके नहीं होने पर आप प्ले स्टोर भी ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.