देश में महामारी का दौर चल रहा है. इस वजह से जरूरी है कि आप घर में कुछ मेडिकल गैजेट्स जरूर रखें.
यहां हम आपको उन डिवाइस के बारे में बता रहे हैं जो अभी से ऑनलाइन मंगवा कर अपने घर में घर में रख सकते हैं.
ये सभी डिवाइस नजदीकी मेडिकल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन भी आसानी से उपलब्ध हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइन सभी मेडिकल डिवाइसेस की कीमत 1000 रुपये से भी कम है.
Pic Credit: imouniroy InstagramPulse Oximeter काफी जरूरी मेडिकल गैजेट है. इससे आप ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करते हैं.
Pic Credit: imouniroy InstagramContactless या IR थर्मामीटर को जरूर मंगा लें. ये बिना बॉडी के फिजिकल टच के भी टेंपरेचर को माप सकता है.
Pic Credit: imouniroy InstagramNebulizer मशीन से लंग्स में सीधे ऑक्सीजन पहुंचाई जा सकती है.
Pic Credit: imouniroy Instagram
UV Sterilizer को भी घर मंगाया जा सकता है. इससे दूसरे डिवाइस को इंफैक्शन और जर्म्स से फ्री रख सकते हैं.