इन वजहों से लगती है फोन या चार्जर में आग

कहीं आप तो नहीं करते गलती? 

23 July 2023

Aajtak.in

सोमवार की दोपहर उदयपुर से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट की इमजरेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसकी वजह से प्लेन में सवाल एक यात्री के फोन चार्जर में आग लगना था. इस मामले की ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं है. 

चार्जर में लगी आग 

मगर सवाल आता है कि फोन या फिर फोन के चार्जर में आग लगने की वजह क्या है. इसकी कई वजहें हो सकती हैं, जिनमें से कुछ के बारे में हम आपको बता रहे हैं. 

क्यों लगती है आग? 

स्मार्टफोन्स में आग लगने की एक बड़ी वजह थर्ड पार्टी चार्जिंग केबल्स और चार्जर्स हैं. इसलिए आपको हमेशा एक सर्टिफाइड चार्जर यूज करना चाहिए. 

ओरिजनल चार्जर करें यूज

इसके अलावा आग लगने की एक बड़ी वजह फोन की बैटरी होती है. चूंकि ओरिजनल बैटरी की कॉस्ट ज्यादा होती है, इसलिए बहुत से लोग लोकल बैटरी यूज करते हैं, जिसकी वजह से आग लगने के मामले सामने आते हैं. 

लोकल बैटरी 

फोन को गलत तरीके से यूज करने से इंटरनल कंपोनेंट्स पर प्रभाव पड़ता है. अगर आपके फोन की बैटरी फूल रही है, तो तुरंत उसे चेंज कर दें. वर्ना ये किसी दिन बड़े नुकसान की वजह बन सकती है.

बैटरी का फूलना 

कई बार हम फोन को बेड पर चार्ज करते हैं और ऐसे में डिवाइस तकिये के नीचे चला जाता है. ऐसी स्थिति में फोन गर्म होने की वजह से आग लगने जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं. 

तकिये के नीचे दबने से

स्मार्टफोन ज्यादा टेम्परेचर में देर तक रखने की वजह से भी आपका फोन खराब हो सकता है. यहां तक की ओवरहीटिंग की वजह से आग भी लग सकती है. 

ओवरहीटिंग की वजह से 

इसके अलावा चार्जिंग के वक्त फोन यूज करना भी भारी पड़ सकता है. इसकी वजह दोनों से बाहर निकलने वाली हीट होती है. ज्यादा हीट निकलने की वजह से आग लग सकती है .

चार्जिंग पर फोन यूज करना

प्रोसेसर पर ज्यादा प्रेशर पड़ने की वजह से भी फोन में आग लगती है. चूंकि प्रोसेसर ज्यादा काम करेगा, तो हीट ज्यादा निकलेगी. इससे टेम्परेचर बढ़ेगा और बहुत ज्यादा गर्म होने पर आग भी लग सकती है.

प्रोसेसर पर ज्यादा प्रेशर पड़ने से