ये हैं नाम और कीमत
Apple ने मंगलवार देर रात iPhone 15 लाइनअप के तहत कुल 4 मॉडल्स को पेश किया, जिसके बाद कंपनी ने अपने टोटल चार पुराने iPhone को डिसकंटीन्यू कर दिया है.
लेटेस्ट आईफोन के नाम iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हैं. शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है.
कंपनी ने चार पुराने iPhone को डिसकंटीन्यू कर दिया है,लेकिन उन्हें थर्ड पार्टी आउटलेट और वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है. ये वहां भी तब तक मिलेंगे, जब तक उनका स्टॉप उपलब्ध होगा.
Apple ने iPhone 14 Pro Max, iPhone 14 Pro, iPhone 13 mini और iPhone 12 को मॉडल्स को डिसकंटीन्यू कर दिया है. iPhone 14 Pro Max में कई iPhone 15 जैसे फीचर्स हैं.
iPhone 14 Pro Max को बीते साल लॉन्च किया था और यह टॉप एंड मॉडल था. iPhone 14 Pro Max (128GB) की 1,39,900 रुपये है. वहीं, iPhone 14 Pro (128GB) की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है.
iPhone 13 Mini के 128GB वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये है. iPhone 12 (64GB) की कीमत 59,900 रुपये है.
iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max मॉडल के साथ 3nm A17 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया. साथ ही इसमें titanium डिजाइन का यूज़ किया है. दोनों फोन में OLED 120Hz का Pro Motion XDR डिस्प्ले दिया है.
iPhone 15 Pro में 6.1-inch OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. इसमें Dynamic Island, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का इस्तेमाल किया है. वहीं iPhone 15 Pro max 6.7-inch का डिस्प्ले है.
iPhone 15 Pro सीरीज में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा लेंस 48MP का है. इसमें 24mm Focal length के साथ f/1.78 Aperture का यूज़ किया है. अन्य दो कैमरे 12MP-12MP के हैं.