Adipurush में ये 10 एक्टर बन सकते थे हनुमान जी

ChatGPT ने बताए नाम

23 June 2023

Aajtak.in

रिलीज के साथ ही फिल्म आदिपुरुष को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. क्या होता अगर आदिपुरुष के लिए कास्टिंग ChatGPT ने की होती. 

रिलीज के साथ ही आया विवाद

आदिपुरुष में हनुमान जी का कैरेक्टर देवदत्त नागे ने प्ले किया है, जो एक मराणी ऐक्टर हैं. हमने ChatGPT से सवाल किया कि उसके हिसाब से किन 10 लोगों को हनुमान जी के रोल के लिए कास्ट किया जा सकता है. 

किसने निभाया है रोल?  

इस सवाल के जवाब में ChatGPT ने 10 एक्टर्स की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार का है.

कौन बन सकता था? 

वहीं लिस्ट में दूसरा नाम अजय देवगन का है. तीसरे नंबर पर विद्युत जामवाल हैं. चौथे नंबर पर रितिक रोशन का नाम आता है. 

ये लोग भी हैं शामिल

इसके बाद AI बॉट की लिस्ट में टाइगर श्रॉफ, जॉन अब्राहम, रणवीर सिंह, वरुण धवन, शाहिद कपूर और आखिर में अर्जुन राम पाल का नाम आता है. 

ये है पूरी लिस्ट

हालांकि, हमने ChatGPT से सवाल किया कि अगर उसे किसी एक एक्टर को कास्ट करना होता, तो वो हनुमान जी के रोल के लिए किसे कास्ट करता. 

ChatGPT किसे करता कास्ट? 

इस सवाल के जवाब में ChatGPT ने रणवीर सिंह का नाम सुझाया है. यहां तक की ChatGPT ने रणवीर सिंह को कास्ट करने की वजह भी बताई है. 

रणवीर हैं पहली पसंद

AI बॉट ने बताया कि रणवीर सिंह की एनर्जेटिक प्रजेंस ही उनकी कास्टिंग की वजह है. इसके अलावा उनकी फिजिक भी काफी अच्छी है, जो इस रोल के लिए फिट बैठती है. 

क्या है इसकी वजह? 

हालांकि, ये सभी ऐक्टर ChatGPT का महज सुझाव हैं. किसी फिल्म की कास्टिंग में कई बड़े स्टार्स को कास्ट करने का मतलब है एक बड़ा बजट. फिल्म की कास्टिंग पर बजट का भी बड़ा प्रभाव पड़ता है.

कई बातों का रखना होता है ध्यान