11 Oct 2024
Tesla ने अपने We Robot इवेंट में कई बड़े ऐलान किए हैं. कंपनी ने इस इवेंट में अपने लेटेस्ट इनोवेशन्स को दिखाया है, जिसमें टैक्सी से रोबोट्स तक शामिल हैं.
Credit: Tesla
इस इवेंट में कंपनी ने अपने फ्यूचर प्रोडक्ट्स Robotaxi, Robovan के साथ ही Optimus रोबोट को पेश किया है, जो कंपनी का ह्यूमनॉइट रोबोट है.
Credit: Tesla
इवेंट के दौरान Optimus Robots का एक ग्रुप स्टेज पर पहुंचा. अच्छी बात ये रही कि इस इवेंट में असली रोबोट्स पहुंचे थे, पहली बार की तरह इंसान नहीं.
Credit: Tesla
Tesla ने इवेंट में दिखाया कि किस तरह से उनके रोबोट्स रोजमर्रा के काम में इंसानों की मदद भविष्य में कर पाएंगे. मस्क ने इन रोबोट्स को इवेंट में दिखाया.
Credit: Tesla
ये रोबोट्स स्टेज पर चलते हुए पहुंचे हैं. मस्क ने इसकी कीमत को लेकर भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ये रोबोट्स भविष्य में 20 से 30 हजार डॉलर के होंगे.
Credit: Tesla
शायद आपको ये रोबोट्स कार से भी कम कीमत पर मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन रोबोट्स से आप कई तरह के काम करवा सकेंगे.
Credit: Tesla
ये आपके घर का ध्यान रखने से लेकर बच्चों की देखभाल तक कर सकेंगे. भविष्य में ये रोबोट्स हमारे आपके बहुत से काम को आसान बनाएंगे.
Credit: Tesla
एलॉन मस्क पहले भी कीमतों को लेकर चौंकाने वाले ऐलान करते रहे हैं. ऐसा नहीं है कि ये रोबोट्स 20 से 30 हजार डॉलर की कीमत पर लॉन्च होंगे.
Credit: Tesla
मस्क ने भी माना है कि भविष्य में इनकी कीमत इतनी हो सकती है. बता दें कि कंपनी ने पहली बार Optimus को साल 2021 में पेश किया था.
Credit: Tesla