रोबोकैब, रोबो वैन, Optimus और स्टारशिप... 4 दिन में एलॉन मस्क के 4 बड़े  गिफ्ट

14 Oct 2024

Tesla CEO Elon Musk ने एक बड़ा इवेंट का आयोजन किया, जिसका नाम We Robot है. इस इवेंट के दौरान मस्क ने कई बड़े ऐलान किए.

Elon Musk का बड़ा ऐलान 

इसमें उन्होंने ड्राइवरलेस कार Robotaxi, Cyber Cab, Optimus Robot और वापस लौटने वाले स्टारशिप रॉकेट की जानकारी दी. 

पेश की कार और रोबोट  

रोबोटैक्सी का इस्तेमाल करके एलॉन मस्क ने इवेंट में एंट्री की. यह कार एक ड्राइवरलेस कार है और ऑटोमैटिक ड्राइव होती है. ये तीनों तकनीक भविष्य को नया आकार दे सकती हैं. 

रोबो टैक्सी से एंट्री

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में यह कार एक वरदान जैसा साबित हो सकती है, जो आपको ट्रैफिक के दौरान दूसरे काम करने की सुविधा देती है. हालांकि यह कितनी सेफ है? उसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है. 

कई लोगों के लिए यूजफुल 

Tesla की इस कार की कीमत 30 हजार डॉलर (लगभग 25 लाखर रुपये) से कम होगी. यह मौजूदा Tesla Model 3 से सस्ती है . 

ये होगी कीमत 

Cybercab RoboVan एक फुली ऑटोनॉमस रोबो टैक्सी है. अभी इसकी बैटरी और अन्य डिटेल्स तो शेयर नहीं की है, लेकिन इसमें बटर फ्लाई जैसे गेट मिलेंगे. इसका प्रोडक्शन 2026 या 2027 से शुरू होगा.

Tesla RoboVan 

Tesla के कई Humanoid Optimus Robots को इवेंट्स के दौरान दिखाया गया. इवेंट में Elon Musk ने भविष्य की झलक दिखाई, जिसके लिए उन्होंने वीडियो का इस्तेमाल किया.

Optimus Robots

इवेंट के दौरान दिखाए गए वीडियो में Optimus Robots को ड्रिंक सर्व करते हुए दिखाया गया. मजेदार बात यह कि रोबोट ने एक असली इंसान के साथ बातचीत की.

लोगो को सर्व की ड्रिंक

SpaceX के पांचवें स्टारशिप की लॉन्चिंग और लैंडिंग ने इतिहास रच दिया. लॉन्चिंग तो सामान्य पहले के चार स्टारशिप रॉकेटों की तरह ही थी लेकिन लैंडिंग खास थी. 

वापस लौटा रॉकेट 

इस बार स्टारशिप का बूस्टर यानी पहला स्टेज लॉन्च पैड के मैकेनिकल आर्म्स Mechazilla ने उसे हवा में ही पकड़ लिया. भविष्य में यही तकनीक स्पेसएक्स अपने लॉन्च में इस्तेमाल करेगा.

इसलिए खास है