By: Aajtak.in
क्या आप एक नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? क्या हो अगर आपको कोई कंपनी फ्री में टीवी ऑफर करे तो? एक ब्रांड ऐसा ही ऑफर लेकर आया है.
Telly नाम की एक कंपनी इस तरह का ऑफर दे रही है. Telly को Pluto TV के को-फाउंडर Ilya Pozin ने क्रिएट किया है. ये Smart TV एक नए बिजनेस मॉडल के साथ आता है.
सबसे पहले बात करते हैं टीवी की, तो इसमें आपको डुअल स्क्रीन मिलती है. एक स्क्रीन 55-inch की है, जबकि दूसरी 10-inch की छोटी स्क्रीन है.
दोनों स्क्रीन को स्पीकर की मदद से बांटा गया है. कंपनी इस टीवी को फ्री दे रही है. हालांकि, इस फ्री के साथ भी कंपनी का एक प्लान है, जिसके लिए इसमें सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है.
कंपनी दूसरे डिस्प्ले पर यूजर्स को मौसम, सामाचार और दूसरे नोटिफिकेशन्स के साथ Ads दिखाएगी. यानी कंपनी Ads के जरिए कमाई करेगी.
कंपनी ने दूसरी स्क्रीन को स्मार्ट डिस्प्ले नाम दिया है. इस पर स्पोर्ट्स स्कोर, न्यूज हाईलाइट्स और दूसरी डिटेल्स मिलेंगी. आप इसे अपने हिसाब से पर्सनलाइज भी कर सकते हैं.
Telly की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, Ads स्क्रीन के राइट साइड में दिखेंगे. इसके अलावा कंपनी यूजर्स का डेटा Ads के लिए दूसरी कंपनियों को बेचेगी.
ये टीवी TellyOS पर काम करता है, जो फिलहाल थर्ड पार्टी ऐप्स सपोर्ट नहीं करता है. हालांकि, कंपनी टीवी के साथ 4K Android TV डॉन्गल दे रही है, जिससे यूजर्स स्ट्रीमिंग सर्विसेस यूज कर सकते हैं.
ब्रांड शुरुआत में 5 लाख यूनिट्स फ्री दे रहा है. इसका प्री-ऑर्डर भी शुरू हो गया है. हालांकि, कंपनी ने इस टीवी को फिलहाल अमेरिकी बाजार में ही लॉन्च किया है.