11th Jan 2023
By: Aaj Tak Tech
टेलीग्राम पर भेजने के बाद ऐसे एडिट करें मैसेज
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर भारत में WhatsApp का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है.
इसके अलावा यूजर्स Telegram का भी इस्तेमाल करते हैं. इसमें कई फीचर्स वॉट्सऐप से ज्यादा दिए जाते हैं.
इसमें पर्सनल स्टीकर से लेकर मैसेज शेड्यूल, बॉट अटैचमेंट, मेंशन, पिपुल्स लिस्ट जैसे कई खास फीचर्स मिलते हैं.
इसके अलावा Telegram में एक और फीचर है जिसका इंतजार व्हाट्सएप यूजर्स कर रहे हैं.
आप टेलीग्राम पर सेंड किए मैसेज को भी एडिट कर सकते हैं. यानी मैसेज भेजे जाने के बाद भी उसमें बदलाव किया जा सकता है.
इसका तरीका काफी आसान है. इसके लिए आपको सबसे टेलीग्राम पर उस चैट को ओपन करना होगा जिसके मैसेज को आप एडिट करना चाहते हैं.
इसके बाद एडिट करने वाले मैसेज को सेलेक्ट कर लें. नीचे आपको एडिट बटन मिलेगा.
फिर आपको एडिट बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप मैसेज को एडिट कर सकते हैं.
सामने वाले के चैट में भी मैसेज एडिट हो जाएगा.
ये भी देखें
फोन ब्लास्ट में छात्रा की मौत, चार्जिंग के वक्त आप ना करें ये गलती
इस कंपनी ने निकाला बंपर ऑफर, रिचार्ज प्लान पर दे रही डिस्काउंट
Free Fire Max में मिलेंगे फ्री रिवॉर्ड्स, ये हैं लेटेस्ट Redeem Codes
AC के साथ टांग दे ये बॉल, पूरे घर में नहीं फैलेगी आग