सरकार की बड़ी तैयारी, जारी करेगी नए नंबर, 160 से होंगे शुरू 

29 May 2024

बढ़ते फोन कॉल स्कैम को रोकने के लिए सरकार नई तैयारी में लगी है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट जल्द ही नई नंबर सीरीज जारी करेगा, जो सामान्य से काफी अलग होगी. 

आ रही नई नंबर सीरीज 

फ्रॉड्स को रोकने के लिए सरकार 160 प्रीफिक्स से शुरू होने वाले नंबर्स जारी करेगी. ये नंबर सरकारी कॉल्स, रेगुलेटर और फाइेंशियल इंटिटीज के लिए होंगे.

160 से होंगे शुरू 

इन नंबर्स की शुरुआत 160 से होगी. सरकार, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स और टेलीकॉम रेगुलरेटरी के लिए ये नंबर 1600ABCXXX फॉर्मेट में आएगा. 

ऐसा होगा फॉर्मेट 

इसमें AB टेलीकॉम सर्किल कोड होगा. जैसे दिल्ली के लिए 11 और मुंबई के लिए 22 होता है. C टेलीकॉम ऑपरेटर का कोड होगा और XXX में 0 से 9 तक नंबर होंगे.

क्या होंगे इसके मायने? 

RBI, SEBI, PERDA और IRDA जैसे अथॉरिटीज का नंबर 1601ABCXXX फॉर्मेट में होगा. इन नंबर को ऐसे डिजाइन किया गया है कि लोगों को कॉलिंग इंटिटी का अंदाजा लगे. 

सरकारी कॉल इस नंबर से आएंगी

आधिकारिक नोट में बताया गया है, 'टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कंज्यूमर प्रेफरेंस रेगुलेशन 2018 के मुताबिक सर्विस वॉयस कॉल के लिए 160 सीरीज एक्सक्लूसिव होगी.'

क्या है एजेंसी का कहना? 

दरअसल, सरकार ने ये कदम Scam Calls को रोकने के लिए उठाया है. पिछले कुछ वक्त में बहुत से लोग स्कैम का शिकार हुए हैं. 

क्यों कर रही सरकार ऐसा? 

ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि सरकार से जुड़ी एजेंसियों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के लिए एक अलग नंबर होगा. इससे पता होगा कि आने वाली कॉल फ्रॉड है या नहीं. 

फ्रॉड से बच पाएंगे लोग 

अगर कोई दूसरे नंबर से कॉल करके खुद को किसी एजेंसी का हिस्सा बताता है, तो आप नंबर से समझ सकेंगे कि सामने वाला फ्रॉड है या नहीं.

स्कैम से बच पाएंगे आप