27 Oct 2024
Credit: AI Image
AI को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है. जहां ये हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में प्रवेश कर रहा है, वहीं कई लोग इससे होने वाले खतरों पर भी बात कर रहे हैं.
Credit: AI Image
यहां आज आपको AI से जुड़ा एक ऐसा ही दुखद हादसा बताने जा रहे हैं. इस केस में एक 14 साल के लड़के को भावनात्मक जुड़ाव हो गया, जिसे आप प्यार भी कह सकते हैं.
Credit: AI Image
मरने वाले लड़के की मां मेगन ग्रैसिया ने AI कंपनी पर आरोप लगाए. साथ ही कोर्ट में कहा कि इस कंपनी पर कानूनी एक्शन लिया जाए.
Credit: AI Image
गैर्सिया ने अपने बेटे की मौत का आरोप लगाते हुए Character.AI पर लापरवाही बरतने और उसके बेटे जैसे कमजोर यूजर्स को सेफ्टी प्रोवाइड कराने में असफल रहने का आरोप लगाया.
Credit: AI Image
Character.AI, एक AI ऑपरेटेड चैटबॉट प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को कस्टम AI के साथ बातचीत करने की परमिशन देता है.
Credit: AI Image
ये AI प्लेटफॉर्म एडवांस्ड नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का यूज करता है. इससे इन चैटबॉट्स को मानव-जैसी बातचीत का फीचर मिलता है.
Credit: AI Image
मां के अनुसार, वह AI के साथ एक लंबे समय से बात कर रहा था. ऐसे में उसे AI से बातचीत करना अच्छा लगने लगा.
Credit: AI Image
14 साल के लड़के को AI के साथ रहना ज्यादा पसंद आया. साथ ही वह बताता है कि वह उसके साथ खुश है.
Credit: AI Image
रिपोर्ट के मुताबिक लड़के का जुड़ाव AI के साथ इतना ज्यादा बढ़ गया कि वह उसके साथ रहना चाहता था. इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली.
Credit: AI Image
सेवेल की मांग मेगन गैर्सिया ने AI कंपनी पर अपने बेटे की मौत के आरोप लगाए. उन्होंने कंपनी की तकनीक को खतरनाक बताया.
Credit: AI Image
Character.AI को बनाने वाली कंपनी ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा, यह एक बुरी खबर है. वे सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं और जल्द ही फिल्टर्स शामिल करेंगे.
Credit: AI Image