लॉन्च करेगी सबसे सस्ता Flip फोन?
Tecno ऑफलाइन मार्केट में धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहा है. ज्यादातर लोग कंपनी को सस्ते और बजट फोन्स के लिए जानते हैं, लेकिन अब कंपनी फ्लैगशिप फोन्स पर काम कर रही है.
ब्रांड ने कुछ वक्त पहले अपना फोल्डिंग फोन लॉन्च किया था. अब कंपनी अपना फ्लिप फोन यानी Tecno Phantom V Flip लॉन्च करने वाली है.
इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. हालांकि, ये फोन अभी भारत में नहीं बल्कि सिंगापुर में लॉन्च हो रहा है. Tecno Phantom V Flip को 22 सितंबर को लॉन्च होगा.
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पिछले कुछ वक्त से लगातार लीक हो रहे थे. इस हैंडसेट को चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट alibaba.com पर लिस्ट भी किया गया है.
टेक्नो इस फोन के साथ Tecno Megabook T1 2023 को भी लॉन्च करेगा. कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के किसी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है.
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Tecno Phantom V Flip में हमें एक सर्कुलर कवर डिस्प्ले मिल सकता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
फ्रंट में कंपनी एक पंच होल डिस्प्ले देगी. इस फोन को Google Play Console की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. लिस्टिंग की मानें तो Tecno Phantom V Flip में 8GB RAM मिलेगा.
ये स्मार्टफोन Android 13 के साथ लॉन्च होगा. इसमें MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन Full HD+ डिस्प्ले के साथ आता है.
इसमें 64MP का प्राइमरी और 13MP का सेकेंडरी रियर कैमरा मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा देगी. डिवाइस 4000mAh की बैटरी और 45W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी.