Tecno ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Flip फोन,

सिर्फ इतने रुपये है कीमत

22 Sep  2023

Aajtak.in

Tecno को हम बजट फोन्स लॉन्च करने के लिए जानते हैं, लेकिन कंपनी अब फ्लैगशिप सेगमेंट में भी नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रही है. कुछ वक्त पहले कंपनी ने अपना फोल्डिंग फोन लॉन्च किया था.

लॉन्च कर रही प्रीमियम फोन्स

अब ब्रांड अपना पहला Flip फोन लेकर आया है, जिसका नाम TECNO Phantom V Flip 5G है. इस फोन को आप 50 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. 

पहला Flip फोन हुआ लॉन्च

कंपनी ने इस हैंडसेट को दो कलर- मायस्टिक डॉन और आइकॉनिक ब्लैक में लॉन्च किया है, जो लेदर बैक के साथ आएंगे. कंपनी ने इसका अर्ली बर्ड ऑफर भी रिवील कर दिया है. 

दो कलर में खरीद सकते हैं

आप हैंडसेट को 49,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं, जो अर्ली बर्ड ऑफर है. स्मार्टफोन Amazon India पर उपलब्ध होगा. इसकी सेल 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है. 

कितनी हैं कीमत? 

TECNO Phantom V Flip 5G में 6.9-inch का FHD+ AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा 1.32-inch का AMOLED आउटर डिस्प्ले मिलता है. 

दो डिस्प्ले मिलते हैं 

स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड HiOS 13 पर काम करता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

इसमें 64MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. 

कैमरा कितना है? 

डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फ्लिप फोन्स में बैटरी कैपेसिटी एक बड़ी समस्या रही है, लेकिन कंपनी ने काफी बड़ी बैटरी ऑफर की है. 

कितनी है बैटरी? 

डिवाइस 5G सपोर्ट, डुअल सिम और दूसरे फीचर्स के साथ आता है. ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी ऑनपेपर जो दावा कर रही है, रियर लाइफ में ये फोन उतना पावरफुल होता है या नहीं.

कितना है दम?