खतरे में महिलाओं का डेटा? Tea App से लीक हुई ID, फोटोज और मैसेज

27 July 2025

Photo: play.google.com

Tea App इन दिनों काफी चर्चा में छाया हुआ है. अब इस ऐप को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. 

चर्चा में है Tea App

Photo: play.google.com

Tea App ऐप के स्पोक्सपर्सन ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए एक हैकिंग को कंफर्म किया है. साथ ही माना है कि हजारों महिलाओं का डेटा लीक हुआ है. 

कंपनी ने किया कंफर्म 

Photo: play.google.com

Tea App महिलाओं को चोरी छिपे रूप से पुरुषों के साथ डेट पर कमेंट और रिव्यू करने की सुविधा देता है. 

Tea App क्या है? 

Photo: play.google.com

Tea App पर दिए गए इन रिव्यूज के जरिए दूसरी महिलाओं को पता चलता है कि वो जिस शख्स से मिली हैं, वो भरोसेमंद है या नहीं. या वो सिर्फ टाइमपास करता है. 

ऐप से क्या है फायदा?

Photo: play.google.com

स्पोक्सपर्सन ने माना है कि डेटा ब्रीच हुआ है. इसमें करीब 72 हजार इमेज को हैक किया गया है. इसमें 13 हजार सेल्फी भी शामिल हैं.

कंपनी ने बताया 

Photo: play.google.com

स्पोक्सपर्सन ने माना है कि Photo ID भी लीक हुई हैं, जो लोगों ने अकाउंट वेरिफिकेशन्स के लिए सब्मिट की थीं. 

फोटो आईडी भी हुईं लीक 

Photo: play.google.com

ऐप ने बताया है कि 59 हजार वे  इमेज लीक हुई हैं, जिसमें पोस्ट, कमेंट्स और डायरेक्ट मैसेज आदि थे. 

मैसेज भी हुए लीक 

Photo: play.google.com

ऐप ने बताया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर से फोन नंबर और ईमेल आईडी को हैक नहीं किया गया है.

नहीं लीक हुईं ये डीटेल्स 

Photo: play.google.com

जानकारी से पता चलता है कि जिन यूजर्स ने फरवरी 2024 से पहले साइन अप किया था, सिर्फ उन्हीं का डेटा लीक हुआ है. 

इन लोगों का डेटा लीक 

Photo: play.google.com