By: Aajtak.in
ऐपल भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ा रही है. कंपनी चीन से अपनी मैन्युफैक्चरिंग को धीरे-धीरे दूसरे देशों में शिफ्ट कर रही है, जिसमें भारत प्रमुख है.
पिछले साल ही भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग के लिए TATA का नाम आया था. अब इस मामले में एक नया अपडेट आया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो TATA बेंगलुरु के पास मौजूद ताइवान की फर्म Wistron के एक प्लांट को खरीद सकती है. ये डील लगभग 5 हजार करोड़ रुपये में होगी.
अगर ऐसा होता है तो TATA इस साल के अंत तक iPhone 15 का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है. टाटा इस कंपनी के साथ पिछले कई महीनों से बातचीत कर रही है.
इस साल के अंत तक टाटा iPhone 15 का प्रोडक्शन भारत में शुरू कर देगी. रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने ऐपल CEO टिम कुक से सोमवार को मुलाकात की है.
कंपनी 6300 करोड़ रुपये का निवेश टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के होसूर प्लांट में कर सकती है. इस प्लांट में जून के अंत तक ऐपल प्रोडक्ट का प्रोडक्शन शुरू हो सकता है.
TATA ना सिर्फ भारत में iPhone प्रोडक्शन करने वाली है. बल्कि कंपनी 100 एक्सक्लूसिव Apple आउटलेट TATA Croma चेन के तहत ओपन करेगी.
Wistron के बेंगलुरु प्लांट में 8 असेंबली लाइन मौजूद हैं और फिलहाल यहां पर iPhone 14 और iPhone 12 का प्रोडक्शन हो रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Apple iPhone 15 की असेंबलिंग जल्द ही भारत में शुरू होगी. कंपनी इस सीरीज को सितंबर में लॉन्च करेगी.