By: Aajtak.in
OTT प्लेटफॉर्म के एक्सेस के लिए हमें अलग से सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. मगर कुछ कंपनियां रिचार्ज के साथ इनका बंडल देती हैं.
यानी आपको रिचार्ज के साथ OTT का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. ऐसे कुछ प्लान्स Tata Play Fiber ने पेश किए हैं.
कंपनी अपने प्लान्स के साथ 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस दे रही है. इनकी शुरुआत 50Mbps से होती है.
Tata Play Fiber के साथ यूजर्स को Disney+ Hotstar, Sony LIV, Zee5 समेत दूसरे OTT का एक्सेस मिलेगा.
कंपनी OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन सिर्फ 6 महीने या 12 महीने के प्लान्स के साथ दे रही है.
Tata Play Fiber का 50Mbps स्पीड वाला बेस प्लान 5100 रुपये का आता है. ये प्लान 6 महीने की वैलिडिटी के लिए है.
वहीं 12 महीनों की वैलिडिटी वाला प्लान 9600 रुपये का है. इसमें आपको 3.3TB डेटा और 20+ OTT सब्सक्रिप्शन मिलता है.
100Mbps की स्पीड वाला 6 महीने का प्लान 5700 रुपये का है, जबकि 12 महीने वाला प्लान 10,800 रुपये का है.