29 April 2024
Cyber fraud के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके तैयार कर रहे हैं.
साइबर ठगों से लोगों को बचाने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है. बताया कि क्रिमिनल्स इसके लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं.
तमिलनाडु पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, साइबर क्रिमिनल्स AI Voice cloning का इस्तेमाल करके आपको ठग सकते हैं.
पुलिस ने बताया कि AI Voice cloning की मदद से क्रिमिनल्स आपके किसी जानकार की आवाज निकाल सकते हैं. इसके बाद आपको ठग सकते हैं.
AI Voice cloning की मदद से कोई भी शख्स दूसरे की आवाज की कॉपी कर सकती है. इसके बाद उसका इस्तेमाल करके आपसे रुपयों की मदद या फिर OTP आदि मांग सकते हैं.
पुलिस ने सलाह दी कि अगर कोई रिश्तेदार, दोस्त या जानकार आपसे तुरंत कुछ रुपयों की मदद मांगता है, तो एक बार उसे क्रॉस चेक जरूर करें.
पुलिस ने बताया कि संदेह होने पर तुरंत सिक्योर कम्यूनिकेशन चैनल्स जैसे उसके असली नंबर पर कॉल, मैसेज या फिर वीडियो कॉल करें. उसकी पहचान कंफर्म करें.
विक्टिम को अगर कोई ऐसी संदिग्ध एक्टिविटी नजर आती या फिर साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाता है, तो कॉल या ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकता है.
साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर विक्टिम टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करके कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत कर सकते हैं.