हक्कानी नेता ने की Elon Musk की तारीफ 

कहा- नहीं कर सकता कोई रिप्लेस 

12 July 2023

Aajtak.in

Elon Musk के Twitter को टक्कर देने के लिए मार्क जकरबर्ग ने Threads को लॉन्च किया है. Threads इंस्टाग्राम पर बेस्ड टेक्स्ट शेयरिंग ऐप है. 

Threads हुआ लॉन्च 

इस पर आप फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं. मेटा ने इस ऐप को 100 देशों में लॉन्च किया है. इस पर यूजर्स की संख्या 14.5 करोड़ तक पहुंच गई है. 

एक हफ्ते में करोड़ों हुए यूजर्स 

Threads को लोग ट्विटर के विकल्प के रूप में देख रहे हैं. मगर हक्कानी को ऐसा नहीं लगता है. तालिबान सरकार में शामिल हक्कानी ग्रुप का प्रमुख अनस हक्कानी ने ट्विटर की तारीफ की है. 

 हक्कानी नेता ने की तारीफ 

अनस हक्कानी ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, 'ट्विटर के पास दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के विपरीत दो महत्वपूर्ण फीचर्स हैं. पहला फ्रीडम ऑफ स्पीच.दूसरा पब्लिक नेचर और ट्विटर का भरोसा.'

क्या कहा? 

उन्होंने लिखा, 'मेटा की तरह ट्विटर के पास कोई इंटॉलरेंस पॉलिसी नहीं है. कोई दूसरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को रिप्लेस नहीं कर सकता है.'

कोई नहीं कर सकता रिप्लेस 

दरअसल, तालिबान और मेटा के बीच विवाद काफी पुराना है. फेसबुक ने अपनी पॉलिसी के मुताबिक तालिबान को Tier 1 designated terrorist organization लेबल कर रखा है. 

क्यों है विवाद? 

इस वजह से तालिबान के नेता फेसबुक पर अपने विचरों को शेयर नहीं कर पाते हैं. वहीं ट्विटर पर तालिबान को फेसबुक के मुकाबले ज्यादा छूट मिलती है. 

Twitter पर मिलती है छूट 

ट्विटर की तारीफ की एक बड़ी वजह ये भी हो सकती है. Meta ने अपने नए ऐप Threads को इस महीने की 6 तारीख यानी 6 जुलाई को लॉन्च किया है. 

6 जुलाई को लॉन्च हुआ थ्रेड्स

लॉन्च के कुछ ही वक्त में ये ऐप 1 करोड़ यूजर्स तक पहुंच गया. Threads इस आंकड़े को छूने वाला सबसे तेज ऐप है. इस पर आपको ट्विटर जैसे ही कई फीचर्स मिलते हैं.

कई फीचर्स मिलते हैं