हार्ट रेट और BP बताएगी Tagg की ये स्मार्टवॉच 

By:Sachin Dhar Dubey 22th October 2021

डोमेस्टिक इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Tagg ने अपनी नई स्मार्टवॉच Verve Plus को लॉन्च कर दिया है. 

इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,899 रुपये रखी गई है. इसे सिल्वर, ब्लैक और गोल्डन कलर में पेश किया गया है.

इस स्मार्टवॉच में 1.69-इंच IPS-LCD स्क्रीन दी गई है.  इसका पिक्सल रेज्योलूशन 240x280 है और 500 nits तक का ब्राइटनेस दिया गया है. 

Tagg Verve Plus वॉटर रेसिस्टेंट स्मार्टवॉच है. इसका  वेट 27 ग्राम है. 

इसमें 24x7 बॉडी टेंपरेचर मीजरमेंट, रियल टाइम SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग और गोल ट्रैकर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग फीचर के तौर पर Tagg Verve Plus मेनुस्ट्रल साइकल को ट्रैक कर सकता है. 

Verve Plus को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक चल सकती है. 

इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में रिमोट कैमरा और म्यूजिक प्लेयर का एक्सेस भी दिया गया है. 

TAGG Verve Plus में SMS और कॉल अलर्ट दिया गया है. इससे आपको जरूरी कॉल को अटैंड करने में आसानी होगी. 

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...