भारत में क्रिकेट को लेकर जुनून अलग ही लेवल पर दिखाई देता है, इस बीच T20 वर्ल्ड कप भी दुबई में खेला जा रहा है.
ऐसे में आप वर्ल्ड कप के मैचेस Disney+ Hotstar पर देखना चाहते हैं तो आप Reliance Jio के Disney+ Hotstar वाले प्रीपेड प्लान्स के साथ इसे फ्री में देख सकते हैं.
कई टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ OTT का भी सब्सक्रिप्शन देती हैं. इससे आपके डेटा, कॉल के अलावा स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
बाकी के ऑपरेटर्स की तरह Reliance Jio भी कई प्लान्स के साथ अपने कस्टमर्स को Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन देता है. यहां पर आपको उन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.
Reliance Jio के 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होती है.
इसमें डेली 3GB डेटा दिया जाता है. साथ ही 6GB बोनस डेटा भी दिया जाता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल, रोज 100 SMS और Jio के कंप्लीमेंट्री ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
इसके बाद Reliance Jio का 666 रुपये का प्रीपेड प्लान है जो Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें डेली 2GB डेटा दिया जाता है. बाकी के बेनिफिट्स ऊपर के प्लान जैसे ही दिए जाते हैं.
Reliance Jio के 888 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ भी यूजर्स को Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
इस पैक की वैलिडिटी 84 दिन की है. इसमें डेली 2GB डेटा के अलावा 5GB बोनस डेटा दिया जाता है. इसमें बाकी बेनिफिट्स 499 रुपये प्लान जैसा ही दिए जाते हैं.
सबसे आखिरी में 2599 रुपये का प्रीपेड प्लान आता है जिसके साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Reliance Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है. इसमें डेली 2GB डेटा के अलावा 10GB बोनस डेटा दिया जाता है.