By: Aajtak.in
क्या आप एक पोर्टेबल और पर्सनल एयर कूलर चाहते हैं? लेकिन मार्केट में आपको सिर्फ लोकल ब्रांड्स के ही प्रोडक्ट दिखते हैं? ऐसे में ये प्रोडक्ट आपके बड़े काम आ सकता है.
हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, वो मिनी कूलर Symphony ब्रांड का है. कंपनी ने इस प्रोडक्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है.
इसके डिस्क्रिप्शन में ब्रांड ने बताया है कि ये सुपर लाइट, पोर्टेबल और हैंडी डिवाइस है. इसे आप एक टेबल पर रखकर भी यूज कर सकते हैं.
अच्छी बात ये है कि इसे आप पावर बैंक की मदद से भी यूज कर सकते हैं. इस मिनी कूलर को यूज करने में 5W से भी कम बिजली खर्च होती है.
अगर आप बिजली की समस्या से परेशान हैं, तो इसे यूज कर सकते हैं. इसे आप अपने लैपटॉप, कार एडॉप्टर, पावर बैंक और फोन चार्जर से भी यूज कर सकते हैं.
Symphony का मिनी कूलर 2699 रुपये में आता है. इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसका वजन सिर्फ 700 ग्राम है.
ब्रांड ने इस कूलर में हनीकॉम्ब पैड का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें डस्ट फिल्टर भी लगा है. इस कूलर में आइस चैम्बर और वाटर चैम्बर दोनों का ऑप्शन मिलता है.
इसके यूज करना बहुत ही आसान है. आपको इसमें पानी और बर्फ दोनों डालना होगा और फिर 5 मिनट तक इंतजार करना होगा. इसके बाद कूलर को USB पावर सप्लाई से कनेक्ट करें.
इसमें आपको फैन स्पीड सेट करने का भी ऑप्शन मिलता है. कुल मिलाकर अगर आप एक पोर्टेबल कूलर चाहते हैं, तो इस प्रोडक्ट को ट्राई कर सकते हैं.