Swiggy: शख्स ने ऑर्डर किए 70 हजार के बर्गर
Swiggy ने साल 2022 में सबसे ज्यादा ऑर्डर होने वाले खानों की लिस्ट जारी कर दी है.
इस लिस्ट से पता चलता है कि भारतीयों ने Swiggy ऐप से किस खाने को सबसे ज्यादा ऑर्डर किया. कंपनी इसको हर साल जारी करती है.
साल 2022 में बिरयानी को सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया.
आपको बता दें कि पिछले साल साल में बिरयानी ही सबसे ज्यादा बार ऑर्डर किया जाने वाला डिश बना है.
Swiggy ने ये भी बताया कि बैंग्लोर के एक व्यक्ति ने 16 लाख के ग्रोसरी आइटम्स Swiggy Instamart से ऑर्डर किया. ये किसी भी सिंगल यूजर के लिए सबसे ज्यादा है.
Swiggy ने बताया कि दिवाली के समय एक व्यक्ति ने 75,378 रुपये का सिंगल ऑर्डर किया.
जबकि पुणे के एक शख्स ने अपने टीम मेंबर्स के लिए 71,229 रुपये के बर्गर और फ्राइज मंगवाएं.
हालांकि, 16 लाख की ग्रोसरी आइटम्स के सामने इन लोगों का ऑर्डर काफी छोटा लगता है.
Swiggy Instamart क्वीक डिलीवरी करता है. इससे आप घर बैठे जरूरी ग्रोसरी आइटम्स को ऑर्डर कर सकते हैं.