27 Jun 2024
चोरी के आपने कई अजीबोगरीब मामले देखे होंगे. ऐसा ही एक मामला चीन के शंघाई शहर में देखने को मिला है. यहां एक चोर ने चोरी के बाद नोट छोड़ा.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चोर ने अपने नोट में लिखा कि ओनर को एंटी थेफ्ट सिस्मट बेहतर करना चाहिए. मामला 17 मई का बताया जा रहा है.
रिपोर्ट की मानें, तो Sang नाम का एक शख्स बिल्डिंग की बाहरी दीवार में सेंध लगाकर ऑफिस में घुसा. उसने वॉच और Apple MacBook चोरी किए.
चोर ने ऑफिस में घुसने के बाद फोन और लैपटॉप को एक जगह इकट्ठा किया. हालांकि, उसने सभी डिवाइसेस को नहीं लिया, बल्कि एक नोट छोड़ गया.
इस नोट में चोरी ने लिखा, 'डियर बॉस, मैंने हाथ की घड़ी और लैपटॉप ली है. आपको अपना एंटी थेफ्ट सिस्टम बेहतर करना चाहिए.'
उसने लिखा, 'मैं सभी फोन्स और लैपटॉप्स को नहीं ले जा रहा हूं. मुझे डर है कि इससे आपके बिजनेस का नुकसान होगा.'
नोट के आखिर में चोर ने अपना नंबर भी लिखा. उसने नोट में लिखा कि अगर आप अपना लैपटॉप वापस चाहते हैं, तो मुझसे संपर्क करें.
पुलिस ने उस नंबर की मदद से ही चोर का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस तरह के कई मामले भारत में भी दिखने को मिले हैं.
लखनऊ में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें चोरी करने पहुंचा चोर AC की ठंडी हवा में सो गया. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.