1.45 करोड़ रुपये में बिका Steve Jobs का लिखा एक कागज़

क्या था उसमें ऐसा?

27 Aug 2023

Aajtak.in

Apple के फाउंडर Steve Jobs ने अपने पहले कंप्यूटर Apple-1 के लिए एक विज्ञापन लिखा था, जिसे हाल ही में नीलाम किया है. यह नीलामी 1 करोड़ से भी ज्यादा रुपये में हुई है. क्या आप जानते हैं कि यह विज्ञापन खास क्यों है और कितना पुराना है. 

पहले कंप्यूटर के लिए लिखा Ads 

पहले कंप्यूटर Apple-1 के लिए स्टीब जॉब्स ने खुद की हैंडराइटिंग में विज्ञापन लिखा था. पेपर में उनका साइन, घर का पता और फोन नंबर आदि भी लिखा है. इसमें प्राइस आदि भी लिखा है. 

Jobs की हैंडराइटिंग में लिखा 

बताते चलें कि Apple ने अपने पहले कंप्यूटर को Apple Computer के नाम पेश किया था. यह लॉन्चिंग 1976 में हुई थी, जिसको अब तक 47 साल हो चुके हैं. 

कब लॉन्च हुआ था पहला कंप्यूटर

Apple के को-फाउंडर के इस विज्ञापन की नीलामी बॉस्टन बेस्ड RR ऑक्शन ने की है. इस पेपर को 1,75,759 डॉलर में नीलाम किया है, जो भारतीय मुद्रा में बदलने पर करीब 1,45,08,597 रुपये होती है. 

इतने रुपये में नीलाम हुआ 

स्टीव जॉब्स द्वारा पेपर लिखे विज्ञापन पर उन्होंने Apple Computer 1 के स्पेसिफिकेशन मेंशन किए. इसमें लिखा था कि इस कंप्यूटर को 6800, 6501, या 6502 माइक्रो प्रोसेसर का इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया है. 

स्टीब जॉब्स के Ads में क्या 

इसके साथ ही उन्होंने ऑन बोर्ड को भी शामिल किया है, जिसमें एक लिस्ट शामिल थी. इसमें पावर सप्लाई, 8K bytes रैम, edge कनेक्टर आदि को भी मेंशन किया. 

फीचर्स भी बताए

स्टीव जॉब्स द्वारा लिखे गए इस पेपर में Apple के पहले कंप्यूटर की कीमत को भी मेंशन किया है. उन्होंने लिखा 'केवल बोर्ड+मैनुअल ' के लिए 75 डॉलर. 

बताई थी कीमत

स्टीव जॉब्स द्वारा लिखा गया ये कागज असली के विज्ञापन से काफी मेल खाता था. यह विज्ञापन इंटरफेस मैग्जीन के जुलाई 1976 एडिशन में पब्लिश हुआ था.

मूल विज्ञापन से खाता है मेल 

नीलामी में इस कागज के अलावा कैलिफोर्निया में द बाइट शॉप में ली गई दो मूल रंगीन चमकदार पोलेरॉइड तस्वीरें भी शामिल हैं. ये इमेज एक कीबोर्ड और मॉनिटर के साथ पूरे Apple Computer 1 को दिखाती हैं. 

दो इमेज भी शामिल