Sextortion Calls से बचना है, तो तुरंत ऑन कर लें WhatsApp का ये फीचर

12 Apr 2024

सेक्सटॉर्शन के बहुत से मामले आए दिन सुनने और देखने को मिलते हैं. ज्यादातर मामलों की शुरुआत वॉट्सऐप से होती है, जिसके बाद लोग फंसते जाते हैं. 

वॉट्सऐप से होती है शुरुआत

सबसे पहले हमें सेक्सटॉर्शन को समझना होगा. दरअसल, सेक्सटॉर्शन में स्कैमर्स किसी शख्स का अश्लील वीडियो बना लेते हैं और फिर उससे एक्सटॉर्शन यानी उगाही करते हैं. 

क्या होता है Sextortion? 

इस तरह के ज्यादातर मामलों में स्कैमर्स पहले किसी शख्स को वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करते हैं. जैसे ही कोई उनकी वीडियो कॉल रिसीव करता है, वो किसी महिला के साथ उसका वीडियो बना लेते हैं. 

कैसे शुरू होता है खेल? 

इसके बाद कभी पुलिस के नाम पर, तो कभी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर, पीड़ित से पैसों की डिमांड की जाती है.

पैसों की उगाही की जाती है

इस तरह की वॉट्सऐप कॉल्स से आप बहुत ही आसानी से बच सकते हैं. दरअसल, वॉट्सऐप पर अनजान कॉल्स को लेकर एक खास फीचर आता है. 

आसानी से बच सकते हैं आप 

हम बात कर रहे हैं Silence Unknown Callers की. इस फीचर को ऑन करके आप वॉट्सऐप पर आने वाली अनजान कॉल्स को साइलेंट कर सकते हैं. 

ऑन करना होगा ये फीचर

चूंकि आपके पास सीधे ये कॉल्स नहीं आएंगी, तो फ्रॉड्स से बच सकेंगे. इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको WhatsApp Setting में जाना होगा. 

कैसे बच सकते हैं आप? 

यहां आपको Privacy के विकल्प पर क्लिक करना होगा. स्क्रॉल करके नीचे जाने पर आपको Calls का विकल्प मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा. 

Privacy के विकल्प पर जाएं 

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने Silence Unknown Callers का विकल्प आ जाएगा. आपको इस टॉगल को ऑन करना होगा और इस तरह से आप सेफ रहेंगे.

ऑन कर ले ये फीचर