आ रहा सबसे फास्ट Starlink 3.0, मिलेगी 10 गुना  ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड? 

20 July 2025

Photo: Unsplash

Starlink भारत में जल्द ही दस्तक देगा और इसके साथ ही सेटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर्स कुछ बड़े अपग्रेड्स भी करने जा रहा है.

Starlink जल्द देगा दस्तक 

Photo: Getty Images

Starlink की नेक्स्ट वेव में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें से एक स्पीड है. अपग्रेडेड Starlink में इंटरनेट स्पीड 10 गुना तक बढ़ जाएगी.

Starlink में बड़ा बदलाव

Photo: Getty Images

Starlink इस अपग्रेडेशन के लिए न्यू सेटेलाइट को लॉन्च करने जा रहा है. ये लॉन्चिंग अगले साल की शुरुआत में हो सकती है. हालांकि इस स्पीड को ऑफिशियल Starlink 3.0 नाम नहीं दिया है. 

न्यू सेटेलाइट लॉन्चिंग की तैयारी  

Photo: Reuters

Starlink, असल में एक सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है. इसके लिए किसी टेलिकॉम टावर की कवरेज की जरूरत नहीं होती है. 

Starlink क्या है? 

Photo: Starlingk

Starlink के तहत यूजर्स को सर्विस सीधे सेटेलाइट से मिलती है. यूजर्स को इसके लिए Starlink का एंटीना अपने घर पर लगाना होता है.

Starlink कैसे काम करता है? 

Photo: Unsplash

Starlink का रेसिडेंशियल प्लान अमेरिका में 120 US डॉलर (करीब 10,314 रुपये) प्रति महीना है. हार्डवेयर का अलग चार्ज है, जिसकी कीमत 349 US Dollar (करीब 29 हजार रुपये) है. 

Starlink की क्या है कीमत? 

Photo: AI Generated

हाई स्पीड इंटरनेट से बहुत से इलाकों को फायदा मिलेगा, जिसमें दुनिया के ढेरों देश शामिल होंगे. भारत में लॉन्चिंग के बाद इसका फायदा भारतीयों को भी मिल सकता है. 

हाई स्पीड से कई लोगों को फायदा

Photo: AI Generated

Starlink मौजूदा समय में करीब 100 से ज्यादा देशों में अपनी सर्विस दे रहा है, जहां उसके करीब 60 लाख कस्टमर्स हैं. 

100 से ज्यादा देशों में सर्विस 

Photo: Getty Images

भारत में सभी अप्रूवल मिलने के बाद ये सर्विस शुरू हो सकेगी. हालांकि इसका क्या प्लान होगा, उसको लेकर आने वाले दिनों में जानकारी मिलेगी. 

भारत में कब शुरू होगी सर्विस? 

Photo: Getty Images