02 Aug 2025
Credit: Unsplash
एलॉन मस्क की सैटेलाइट बेस्ड इंरटनेट सर्विस Starlink को भारत में लाइसेंस मिल गया है. स्टारलिंक को ये लाइसेंस 31 जुलाई को मिला है.
Credit: Reuters
ध्यान रहे कि 31 जुलाई भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में एक महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन ही 1995 में भारत में पहली सेल्यूलर कॉल हुई थी.
Credit: Getty Image
यूनियन टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट शुरू करने की मंजूरी मिल गई है.
Credit: Unsplash
उन्होंने बताया, 'स्टारलिंक को यूनिफाइड लाइसेंस सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए मिल गया है. स्पेक्ट्रम एलोकेशन का फ्रेमवर्क भी तैयार है.'
Credit: Unsplash
DoT ने भी स्टारलिंक को जुलाई में जरूरी मंजूरी दे दी थी. स्पेक्ट्रम एलोकेशन का इंतजार एयरटेल बैक्ड OneWeb और Jio SES को भी है.
Credit: Unsplash
स्टारलिंक की सर्विस भारत में सस्ती नहीं होगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके हार्डवेयर की कीमत 33 हजार रुपये हो सकती है.
Credit: Unsplash
वहीं मंथली सब्सक्रिप्शन 3000 रुपये का हो सकता है. कंपनी अलग-अलग प्लान्स ऑफर कर सकती है, जो 25Mbps से 200Mbps के होंगे.
Credit: Starlink
इसका सीधा मुकाबला जियो और एयरटेल से नहीं होगा. बल्कि स्टारलिंक का सीधा मुकाबला सैटेलाइट कैटेगरी में होगा, जो भारत में अभी नहीं है.
Credit: Unsplash
Starlink का फायदा रिमोट एरिया में रहने वालों को मिलेगा. खैर इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी लॉन्च के बाद ही सामने आएगी.
Credit: Unsplash