Starlink को मिला भारत में लाइसेंस, कितने रुपये का होगा प्लान

02 Aug 2025

Credit: Unsplash

एलॉन मस्क की सैटेलाइट बेस्ड इंरटनेट सर्विस Starlink को भारत में लाइसेंस मिल गया है. स्टारलिंक को ये लाइसेंस 31 जुलाई को मिला है. 

मिल गया लाइसेंस 

Credit: Reuters

ध्यान रहे कि 31 जुलाई भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में एक महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन ही 1995 में भारत में पहली सेल्यूलर कॉल हुई थी. 

31 जुलाई क्यों है खास? 

Credit: Getty Image

यूनियन टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. 

जल्द शुरू होगी सर्विस 

Credit: Unsplash

उन्होंने बताया, 'स्टारलिंक को यूनिफाइड लाइसेंस सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए मिल गया है. स्पेक्ट्रम एलोकेशन का फ्रेमवर्क भी तैयार है.'

जारी होगा स्पेक्ट्रम 

Credit: Unsplash

DoT ने भी स्टारलिंक को जुलाई में जरूरी मंजूरी दे दी थी. स्पेक्ट्रम एलोकेशन का इंतजार एयरटेल बैक्ड OneWeb और Jio SES को भी है.

DoT से भी मिली मंजूरी 

Credit: Unsplash

स्टारलिंक की सर्विस भारत में सस्ती नहीं होगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके हार्डवेयर की कीमत 33 हजार रुपये हो सकती है. 

कितनी होगी कीमत?

Credit: Unsplash

वहीं मंथली सब्सक्रिप्शन 3000 रुपये का हो सकता है. कंपनी अलग-अलग प्लान्स ऑफर कर सकती है, जो 25Mbps से 200Mbps के होंगे.

कितने का होगा मंथली प्लान?

Credit: Starlink

इसका सीधा मुकाबला जियो और एयरटेल से नहीं होगा. बल्कि स्टारलिंक का सीधा मुकाबला सैटेलाइट कैटेगरी में होगा, जो भारत में अभी नहीं है. 

किससे होगा मुकाबला? 

Credit: Unsplash

Starlink का फायदा रिमोट एरिया में रहने वालों को मिलेगा. खैर इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी लॉन्च के बाद ही सामने आएगी.

रिमोट एरिया में मिलेगा नेटवर्क

Credit: Unsplash