पकड़ा गया जासूसी करने वाला ऐप, कॉल रिकॉर्डिंग से कैमरा तक करता है एक्सेस 

18 Oct 2023

एंड्रॉयड यूजर्स के फोन में मौजूद एक ऐप चुपके से उनकी जानकारियां चुराता है. ये ऐप SMS पढ़ने से लेकर कॉल रिकॉर्डिंग और कैमरा तक की डिटेल्स एक्सेस करता है. 

चुराता है डिटेल्स 

रिसर्चर्स ने इस एंड्रॉयड बैंकिंग ट्रोजन SpyNote के बारे में पता लगाया है. ये मैलवेयर ऐप रेगुलर अपडेट के नाम पर यूजर्स से खास परमिशन ले लेता है और फिर डेटा एक्सेस करता है. 

क्या है नाम? 

साइबर सिक्योरिटी कंपनी F-Secure ने इस मामले में एक रिपोर्ट रिलीज की है. रिपोर्ट की मानें, तो इस मैलवेयर को टेक्स्ट मैसेज के जरिए लोगों के फोन में इंस्टॉल किया जाता है. 

कैसे करता है एंट्री? 

SpyNote दूसरे खतरों से काफी अलग है. ये ना सिर्फ आपके फोन्स से SMS, कॉल लॉग्स, कैमरा से जुड़ी डिटेल्स को चुराता है, बल्कि ये आपके फोन में जल्द ही छिप जाता है.

क्या-क्या चुराता है? 

ये आपकी होम स्क्रीन, हाल में ओपन किए गए ऐप्स कहीं भी छिप सकता है. इसकी वजह से सिक्योरिटी सिस्टम के लिए इसे खोज पाना मुश्किल हो जाता है. 

छिप जाता है

इसके सबसे खतरनाक कामों में से एक साउंड को रिकॉर्ड करना है. ये आपकी फोन कॉल्स तक को रिकॉर्ड कर सकता है. यानी ये आपकी बातचीत तक को रिकॉर्ड कर सकता है. 

कॉल रिकॉर्ड कर सकता है

रिसर्चर ने बताया कि ये एक पैसिव थ्रेट नहीं है, क्योंकि इसे आपके फोन में एंट्री करने के लिए एक मौके की तलाश होती है. इसे किसी एक्सटर्नल ट्रिगर से लॉन्च किया जाएगा. 

कैसे करता है एंट्री? 

इसलिए ये हमेशा आपके फोन में एंट्री करने के लिए मौके की तलाश में रहता है. ये किसी दूसरे ऐप के मुकाबले ज्यादा परमिशन हासिल करता है. इसके लिए ये फोन के सिस्टम को ट्रिक करता है. 

फोन को ट्रिक करता है

जब आप इस तरह के ऐप्स को रिमूव करने की कोशिश करते हैं, तो ये आपके काम को मुश्किल बना देता है. ये बार-बार सेटिंग मेन्यू को क्लोज करता है. इसे रिमूव करने के लिए आपको फैक्ट्री रिसेट करना पड़ सकता है.

मुश्किल है रिमूव करना