04 Feb 2025
Credit: GettyImages
कई बार OYO Rooms, होटल रूम्स या फिर चेजिंग रूम में हिडन कैमरे लगे होते हैं.
Credit: GettyImages
स्पाई कैमरा चोरी छिपे आपके पर्सनल मोमेंट को रिकॉर्ड कर लेते हैं. इसके बाद कई लोगों के पर्सनल वीडियो लीक्स हो जाते हैं.
Credit: unsplash.
आज यहां खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आसानी से चेक कर सकते हैं कि होटल या चेजिंग रूम में हिडन कैमरा तो नहीं है.
Credit: AI Image
जानते हैं कि कहां-कहां स्पाई या हिडन कैमरा हो सकता है. ये कैमरे बल्ब, चार्जर, हेलमेंट और बिजली के बोर्ड में छिपे हो सकते हैं.
Credit: AI Image
हिडन कैमरे को आसानी से खोज सकते हैं. इसके लिए फोन और एक्सटर्नल टूल्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
फोन से स्पाई या हिडन कैमरे खोजने के लिए रूम या चेजिंग रूम की सभी लाइट्स को ऑफ जरूर कर दें. इसके बाद मोबाइल कैमरे की मदद से छिपे कैमरे को खोजें.
होटल के रूम या चेजिंग रूम में कैमरे से देखने पर अगर कोई रेड लाइट ब्लिंक करती हुई नजर आती है, तो वह स्पाई या हिडन कैमरा हो सकता है.
स्पाई कैमरा को डिटेक्ट करने के लिए यूजर्स बग डिटेक्टर या स्पाई कैमरा डिटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजार में इस तरह के कई प्रोडक्ट हैं.
प्लेस्टोर पर मौजूद कुछ ऐप्स दावा करते हैं कि वह हिडन या स्पाई कैमरे को डिटेक्ट कर सकते हैं. हालांकि हम उनके इस दावे की पुष्टि नहीं करते हैं.