20 May 2024
क्या आप अपने फोन को टच किए बिना इस्तेमाल करना चाहते हैं? बड़ी ही आसानी से आप ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक ऐप डाउनलोड करना होगा.
दरअसल, Spatial Touch नाम का एक ऐप है, जो आपको गेस्चर बेस्ड रिमोट कंट्रोल ऑफर करता है. इसकी मदद से आप कुछ दूरी से अपने फोन को कंट्रोल कर सकेंगे.
आप इसकी मदद से YouTube, Shorts, Netflix, Disney+, Instagram और दूसरे ऐप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं, जब आप अपका फोन आपसे थोड़ी दूरी पर हो या फिर आपके हाथ गीले हों और आप फोन को टच करके कंट्रोल नहीं कर सकते हों.
हालांकि, इसके सभी फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका प्रो वर्जन यूज करना होगा, जो पेड है. इस पर ये फीचर ऑल्वेज ऑन रहता है.
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको Google Play Store से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको सेटिंग्स पूरी करनी होगी.
आपको इसे कुछ परमिशन देनी होगी. ऐप आपसे कैमरा, वीडियो और कुछ अन्य एक्सेसिबिलिटी की परमिशन मांगता है.
इसे यूज करने के लिए आपको ये सभी परमिशन देनी होंगी. इसके बाद आपको तमाम फीचर्स को टेस्ट कर सकेंगे. इन सभी फीचर्स का टूटोरियल मिलेगा.
शुरुआत में इन फीचर्स को यूज करने में थोड़ी दिक्कत होती है, लेकिन धीरे-धीरे आप इन्हें इस्तेमाल करना सीख जाएंगे.