19 Jun 2024
देशभर में गर्मी का कहर बरस रहा है. पहाड़ों में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. गर्मी से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय कर रहे हैं.
ऐसे में मार्केट में कुछ खास प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो आपको गर्मी से बचा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं वियरेबल AC की जिन्हें आप पहनकर घूम सकते हैं.
मार्केट में इस तरह के कई AC मिल जाएंगे. ऐसा ही एक प्रोडक्ट Sony Reon Pocket 5 AC है, जिसे आप किसी लॉकेट की तरह पहनकर रह सकते हैं.
कंपनी ने इस प्रोडक्ट को पहली बार 2019 में लॉन्च किया था. Sony Reon Pocket 5 इस प्रोडक्ट का लेटेस्ट वर्जन है. कंपनी इसे क्लाइमेट कंट्रोल डिवाइस बताती है.
इस डिवाइस में कई सेंसर दिए गए हैं, जिनकी वजह से यूजर्स को बेस्ट कूलिंग कंफर्ट मिलता है. Reon Pocket 5 में कूलिंग और हीटिंग दोनों ही फीचर्स मिलते हैं.
डिवाइस Reon Pocket Tag के साथ आता है, जो रिमोट सेंसर की तरह काम करता है. ये डिवाइस आपके फोन से कनेक्ट हो सकता है.
Sony ने इसे चुनिंदा मार्केट में ही लॉन्च किया है. जापान में इसकी कीमत 13 हजार येन (लगभग 9 हजार रुपये) है. भारत में ये डिवाइस नहीं मिलता है.
हालांकि, भारतीय मार्केट में कई दूसरे ऑप्शन जरूर मिलते हैं. हम बात कर रहे हैं नेक AC की, जिन्हें आप हेडफोन की तरह गले में पहन सकते हैं.
मार्केट में 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक के बजट में इस तरह के AC मिल जाएंगे, जिन्हें आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.