Sony ने लॉन्च किया गजब का AC, पहनकर घूम सकते हैं आप

03 May 2024

आपने अब तक विंडो AC और स्प्लिट AC इस्तेमाल किया होगा. कुछ लोगों ने पोर्टेबल AC भी देखा होगा, लेकिन अब मार्केट में वियरेबल AC आ गया है. 

AC पहन सकेंगे आप 

इस AC यानी एयर कंडीशनर को आप पहनकर घूम सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Sony Reon Pocket 5 AC की, जो एक वियरेबल एयर कंडीशनर है. 

Sony ने किया लॉन्च

कंपनी ने इस प्रोडक्ट को ओरिजनली 2019 में लॉन्च किया था और Sony Reon Pocket 5 इसका लेटेस्ट वर्जन है. इस क्लाइमेट कंट्रोल डिवाइस को आप पहनकर घूम सकते हैं.

नया वेरिएंट हुआ है लॉन्च 

ये डिवाइस थर्मो मॉड्यूल और टेम्परेचर, ह्यूमिडिटी और मोशन जैसे कुछ सेंसर्स पर काम करता है. इससे यूजर को संभव बेस्ट कूलिंग कंफर्ट मिलता है. 

कैसे करता है काम? 

Reon Pocket 5 में कूलिंग और हीटिंग दोनों ही फीचर्स मिलते हैं. यानी आप इसे ठंड और गर्मी दोनों ही मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

गर्मी-सर्दी दोनों में करेगा काम 

इसमें 5 कूलिंग लेवल और 4 वॉर्मिंग लेवल मिलते हैं. इसके अलावा डिवाइस Reon Pocket Tag के साथ आता है, जो एक रिमोट सेंसर की तरह काम करता है. 

कई कूलिंग लेवल मिलते हैं 

ये डिवाइस Reon Pocket ऐप सपोर्ट के साथ आता है, जो iOS और Android दोनों पर उपलब्ध है. डिवाइस ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट हो जाता है. 

फोन से होगा कंट्रोल

इसके अलावा ये डिवाइस ऑटो स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन के साथ आता है. जैसे ही आप इसे पहनेंगे ये कूलिंग शुरू कर देता है जबकि टेबल पर रखते ही ऑफ हो जाता है. 

ऑटोमेटिक करता है काम

कंपनी ने इसे चुनिंदा रीजन में लॉन्च किया है. ये जापान और कुछ दूसरे मार्केट में उपलब्ध है. जापान में इसकी कीमत 13 हजार येन (लगभग 9 हजार रुपये) है.

कितनी है कीमत?