कहीं आप तो नहीं करते ऐसी गलती
स्मार्टफोन्स और मोबाइल हमारे लिए बहुत सुविधाजनक रहे हैं. इनकी मदद से कॉलिंग और कनेक्टिविटी काफी आसान हो गई, लेकिन ये कई बार मुसीबत भी बन जाते हैं.
खासकर मोबाइल फोन चार्जिंग कई बार लोगों के लिए काल बन चुका है. हाल में ही ऐसा एक मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर में देखने को मिला है.
जहां करंट उतरने से मां और बेटे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, 15 वर्षीय किशोर फोन चार्जिंग में लगाने के लिए रात में उठा था, जब ये हादसा हुआ.
वैसे चार्जिंग के वक्त करंट लगने के कम ही मामले देखने को मिलते हैं. मगर चार्जिंग में लापरवाही कई बार लोगों के लिए काल बन चुकी है. ऐसे में हमें फोन चार्जिंग के वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
दरअसल, फोन चार्जिंग एक बड़ा मुद्दा है और इसमें छोटी लापरवाही जानलेवा हो सकती है. कई लोग लोकल बैटरी यूज करते हैं. इससे फोन में आग लगने जैसे मामले देखने को मिले हैं.
चार्जिंग के लिए एक यूजर को हमेशा ओरिजनल चार्जर का यूज करना चाहिए. लोकल चार्जर की वजह से कई बार फोन ओवर हीट हो जाते हैं और उनमें ब्लास्ट भी हो जाता है.
लोकल बैटरी और चार्जर की वजह से ना सिर्फ आपके पैसे बर्बाद होंगे, बल्कि आप खुद को रिस्क में भी डालते हैं. इसके अलावा फोन को देर तक चार्जिंग पर लगाकर छोड़ना भी रिस्की होता है.
चार्जिंग पर लगे फोन को यूज करना भी बेहद रिस्की है. इससे फोन खराब होने के चांस तो बढ़ते ही हैं. साथ ही यूजर खुद को रिस्क में भी डालता है.
चार्जिंग के वक्त फोन को तकिये के नीचे रखना भी रिस्की है. इन बातों का ध्यान रखकर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
कई बार चार्जिंग के वक्त हम फोन पर गेम खेलते रहते हैं. ये एक बड़ा रिस्क हो सकता है. क्योंकि उस वक्त फोन से काफी ज्यादा हीट निकल रही होती है. ऐसे में हादसे होने के चांस बढ़ जाते हैं.
इसके अलावा लीथियम आयन बैटरी के साथ फूलने वाली दिक्कत भी देखने को मिलती है. अगर आपके फोन की बैटरी भी फूल रही है, तो उसे तुरंत रिप्लेस करा लें.