WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इस वजह से कई बार स्कैमर्स की नजर आपके पर्सनल चैट्स पर रहती है.
कई बार हमें पता नहीं चल पाता है और कोई और हमारा चैट्स पढ़ता होता है.
हालांकि, आप इसके बारे में ऐप के ही इनबिल्ट फीचर से पता लगा सकते हैं. इसका पूरा तरीका यहां पर बता रहे हैं.
इसके लिए आपको वॉट्सऐप के लिंक डिवाइस फीचर का इस्तेमाल करना होगा. इसकी मदद से दूसरे डिवाइस में भी वॉट्सऐप अकाउंट को यूज किया जाता है.
स्कैमर्स इस फीचर की मदद से ही दूसरे यूजर का वॉट्सऐप अकाउंट का एक्सेस लेते हैं. इसका पता कर आप आसानी से सेफ रह सकते हैं.
इसके लिए आपको केवल वॉट्सऐप ओपन कर सेटिंग में जाना है. यहां पर आपको लिंक्ड डिवाइस का ऑप्शन दिखेगा.
इस पर क्लिक करने पर आपका अकाउंट किन डिवाइस में चल रहा है उसका पता चल जाता है.
आप यहां पर से अनजान डिवाइस को हटा दें. अनजान डिवाइस को हटाने के लिए उस पर क्लिक करके अनलिंक के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
हालांकि, अगर आपको कोई डिवाइस नहीं दिख रहा है तो मतलब आपके चैट्स सेफ हैं.