25 February, 2023 By: Aajtak

WhatsApp पर कोई कर रहा आपकी जासूसी? ऐसे कर सकते हैं चेक

कोई और पढ़ रहा आपके मैसेज?

क्या आपको लगता है कि वॉट्सऐप पर कोई आपके मैसेज चुपके से पढ़ता है? इसका पता आप बहुत आसानी से लगा सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कैसे हैक होता है वॉट्सऐप? 

किसी के वॉट्सऐप को हैक करने के लिए मालवेयर्स की जरूरत पड़ती है. स्कैमर्स किसी फिशिंग लिंक के जरिए आपके फोन इसे इंस्टॉल करते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

चुपके से पढ़ सकता है आपकी चैट्स

हम इन तरीकों पर फिर कभी बात करेंगे, लेकिन एक तरीका और है, जिससे कोई आपके वॉट्सऐप मैसेज पढ़ सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Link Device का फीचर क्या है? 

दरअसल, वॉट्सऐप पर Link Devices का फीचर आता है. पहले ये फीचर सिर्फ वॉट्सऐप वेब पर काम करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दो फोन में चलेगा एक अकाउंट

आप इस फीचर की मदद से एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को कई डिवाइसेस में यूज कर सकते हैं. यहां तक की स्मार्टफोन पर भी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दूसरे को भी मिल सकता है एक्सेस

इसके लिए किसी को कुछ देर के लिए आपके स्मार्टफोन का एक्सेस चाहिए होगा. ये फीचर आपको एक ही अकाउंट दो फोन में यूज करने देगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे होगी सेटिंग

एक फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल करना होगा. टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करनी होगी और फिर ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

... और हो जाएगा काम

यहां लिंक डिवाइस का ऑप्शन मिलेगा, जिसे दूसरे फोन के वॉट्सऐप से कनेक्ट करना होगा और दोनों फोन में एक ही वॉट्सऐप चलने लगेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे बच सकते हैं आप

आपका वॉट्सऐप अकाउंट कितनी जगह यूज हो रहा है, आप Linked Device पर जाकर चेक कर सकते हैं. ये ऑप्शन सेटिंग में मौजूद है.

Pic Credit: urf7i/instagram