14 January 2023 By: Aajtak

कोई और पढ़ रहा आपके WhatsApp Messages? तुरंत चेक करें ये सेटिंग

कोई और भी पढ़ सकता है मैसेज? 

क्या कोई और आपके वॉट्सऐप मैसेज पढ़ रहा है? अगर आपको ऐसा लगता है, तो बहुत ही आसानी से इसे चेक कर सकते हैं. आपको एक सेटिंग चेक करनी होगी.

Pic Credit: Getty Images

कैसे बच सकते हैं आप? 

वॉट्सऐप ने लोगों की सुविधा के लिए WhatsApp Web का फीचर जोड़ा है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

कुछ यूजर्स चुपके से दूसरों की WhatsApp Chats पर नजर रखने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इसमें किसी यूजर के अकाउंट का वेब वर्जन लोग अपने किसी दूसरे डिवाइस पर ओपन कर लेते हैं. इससे वो आपकी चैट्स पर नजर रख सकते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

अगर आपको भी लगता है कि आपके चैट्स कोई और पढ़ रहा तो आपको वॉट्सऐप के इस फीचर को चेक करना होगा.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इसके लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा. यहां आपको टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इसके बाद आपके सामने Linked Devices का ऑप्शन मिल जाएगा. यहां जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका अकाउंट कहां-कहां ओपन है.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

आप चाहें तो किसी डिवाइस को यहां से रिमूव भी कर सकते हैं.

Pic Credit: Getty Images