21 Nov 2024
Credit: Credit Name
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और कई लोग नहाने या बर्तन आदि धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं.
Credit: AI Image
आज आपको एक ऐसे वॉटर हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें ना तो गैस लगती है और ना बिजली की खपत होती है.
Credit: AI Image
यहां आपको सोलर वॉटर हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं. ये सूरज की रोशनी पर काम करता है और मुफ्त में पानी को गर्म करता है.
Credit: AI Image
सोलर वॉटर हीटर मुख्यतः दो कंपोनेंट पर काम करता है. इसमें एक सोलर कलेक्टर और दूसरा स्टोरेज टैंक होता है.
Credit: AI Image
सोलर कलेक्टर्स में पैनल्स या ट्यूब होती हैं, जो सन लाइन को एबजॉर्ब करती है और उसे हीट में कंवर्ट करते हैं. इसके बाद ये पानी को गर्म करते हैं.
Credit: AI Image
सोलर वॉटर हीटर के अंदर स्टोरेज टैंक पानी को लंबे समय तक गर्म रखता है. ऐसे में आप किसी भी वक्त इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: AI Image
Solar Water Heater की कीमत इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में ज्यादा होती है. सोलर वाटर हीटर को 20 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.
Credit: AI Image
सोलर वॉटर हीटर का फायदा उन लोगों को सबसे ज्यादा होगा, जिनके बड़े घर और कई वॉशरूम होते हैं. इसकी मदद से सभी वाथरूम तक गर्म पानी पहुंच जाता है.
Credit: AI Image
सोलर वॉटर हीटर खरीदते समय अपनी जरूरत का ध्यान रखें और उसके मुताबिक टैंक साइज को चुनें. यहां आप टैंक क्वालिटी को भी चेक कर सकते हैं.
Credit: AI Image